AAI RECRUITMENT : एयरपोर्ट में 15300 से अधिक पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन


 एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AI AIRPORT SERVICES LIMITED) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली हैं। इनमें, जूनियर ऑफिसर- टेक्निकल (Junior Officer- Technical) और रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव (Ramp Service Executive) सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली हैं। इसके तहत, कुल 323 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स (Candidates) इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट https://www.aiasl.in पर जाकर नोटिफिकेशन (Notification) की जांच कर सकते हैं। 15000 (Coming Soon)

AIATSL की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, जूनियर ऑफिसर टेक्नीशियन, रैंप सर्विस एक्जीक्यूटिव और हैंडीमैन/ हैंडीवूमन (Handywoman) की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू (Walk-In-Interview) के माध्यम से होगा। यह साक्षात्कार श्री जगन्नाथ सभागार, वेंगूर दुर्गा देवी मंदिर के पास, वेंगूर, एर्नाकुलम, केरल, पिन - 683572 में होगा।

 में होगा इंटरव्यू (I Will Be Interviewed) -

जूनियर ऑफिसर टेक्नीशियन पदों (Posts) के लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू 17 अक्टूबर, 2023 को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसी तरह, रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव के लिए भी 17 अक्टूबर, 2023 को ही साक्षात्कार प्रक्रिया (Interview Process) आयोजित की जाएगी। हालांकि, हैंडीमैन/हैंडीवूमन के लिए वॉक-इन इंटरव्यू 18 और 19 अक्टूबर, 2023 को होंगे।

डॉक्यूमेंट्स को लेकर आना होगा (You Will Have To Bring Documents) -

इस भर्ती के लिए वॉक- इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को एक लेटेस्ट (3 महीने से अधिक पुराना नहीं) रंगीन पासपोर्ट (Colourful Passport) आकार का पूरा फोटो लेकर आना होगा। इसके साथ-साथ शैक्षणिक दस्तावेजों (Academic Documents) के साथ आवेदन पत्र में अटैच करने के लिए डॉक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी। अपना वैध पासपोर्ट एक सेट फोटो कॉपी (Photo Copy) (यदि उपलब्ध हो) तो साथ लेकर लाएं। एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में कार्यरत योग्य उम्मीदवार ध्यान दें कि वे भी इस भर्ती के लिए लिए आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी (Vacancy) से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करना होगा।

सबसे जरूरी बात (Important Notice) -

सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD