UP POLICE CONSTABLE RE EXAM : यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPBPB), लखनऊ द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम 2023 (UP POLICE CONSTABLE RE EXAM 2023) का आयोजन संपन्न होने के बाद अब आंसर की जारी की जा रही हैं। हालांकि इसी बीच अभ्यर्थियों को एक बहुत बड़ा झटका लग गया है। दरअसल पेपर लीक को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही थी। वहीं अब इसकी पुष्टि होने की सूचना है। अगर आप भी यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम 2023 (UP POLICE CONSTABLE RE EXAM 2023) में सम्मिलित हुए थे, तो आइए जानते हैं कि अब क्या खबर आई है सामने...
दोबारा होगा यूपी पुलिस परीक्षा (UP police exam will be held again) -
यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम 2023 (UP POLICE CONSTABLE RE EXAM 2023) के लिए दोबारा से पेपर होने की खबर सामने आने से अभ्यर्थी हैरान हैं। खबर में बताया जा रहा है कि इस परीक्षा का पेपर लीक होने के कई सबूत मिले हैंz जिसके आधार पर अब इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है और फिर से इस परीक्षा का आयोजन करने का फैसला लिया गया है। जल्द ही यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम 2023 (UP POLICE CONSTABLE RE EXAM 2023) के लिए पूरी अपडेट साझा की जाएगी।
क्या पेपर हो गया है लीक? (has the paper been leaked) -
यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPBPB), लखनऊ द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम आंसर की 2023 (UP POLICE CONSTABLE RE EXAM 2023) का पेपर लीक होने की सूचना और दोबारा से पेपर की खबर के बाद परेशान अभ्यर्थियों की इसकी शिकायत की। वही स्वयं अभ्यर्थियों ने भी अपने स्तर से जब इसकी जांच पड़ताल की, तो उन्हें पता चला कि इस प्रकार की कोई भी सूचना ऑफिशियल रूप से सामने नहीं आई है और ना ही पेपर लीक के कोई सबूत मिले हैं। इस तहकीकात में यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम आंसर की 2023 (UP POLICE CONSTABLE RE EXAM 2023) को लेकर वायरल यह खबर पूरी तरह से फर्जी साबित हुई है।
इन तिथियों में हुई परीक्षा (The exams were held on these dates) -
यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम 2023 (UP POLICE CONSTABLE RE EXAM 2023) के 60,244 पदों पर लंबे समय बाद निकाली गई भर्ती के लिए दोबारा परीक्षा का आयोजन संपन्न हो चुका है। जहां यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम 2023 (UP POLICE CONSTABLE RE EXAM 2023) के हजारों पदों पर 23 अगस्त 2024 से लेकर 31 अगस्त 2024 के बीच कुल 5 तारीखों में परीक्षा का आयोजन संपन्न हुआ। परीक्षा की स्पष्ट तिथि 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त थी। परीक्षा कुल दो शिफ्ट में आयोजित हुई, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक थी।