UP POLICE CONSTABLE EXAM ANSWER KEY : यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPBPB), लखनऊ द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम आंसर की 2023 (UP POLICE CONSTABLE RE EXAM ANSWER KEY 2023) जारी की जा चुकी हैं। जहां परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इन्हें ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड भी कर चुके हैं। हालांकि इस बीच अभ्यर्थियों को हैरान करने वाली खबर सामने आई है। तो अगर आप भी यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम 2023 (UP POLICE CONSTABLE RE EXAM 2023) में शामिल हुए थे, तो आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा...
सभी तिथियों की आंसर की में हुई गड़बड़ (There was a mistake in the answer key of all the dates) -
भर्ती बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम आंसर की 2023 (UP POLICE CONSTABLE RE EXAM ANSWER KEY 2023) जारी किए जाने के बाद एक बड़ी खबर है, जो अभ्यर्थियों को हैरान कर रही है। दरअसल खबर में यह बताया जा रहा है कि इस परीक्षा की जो आंसर की जारी की गई है, उसमें कई तरह की गड़बड़ियां हैं, जिसके चलते उसे रद्द कर दिया जा रहा है। खबर में यह भी बताया जा रहा है कि भर्ती बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम आंसर की 2023 (UP POLICE CONSTABLE RE EXAM ANSWER KEY 2023) दोबारा जारी होंगी।
करेक्शन का मिल चुका है समय (Time for correction has arrived) -
यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPBPB), लखनऊ द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम आंसर की 2023 (UP POLICE CONSTABLE RE EXAM ANSWER KEY 2023) की घोषणा के साथ ही उसमें आपत्ति दर्ज करने की तिथि भी स्पष्ट कर दी थी। जिसके बाद जिन भी अभ्यर्थियों को इसमें कोई त्रुटि लगी, तो उन्होंने इसमें अप्पत्ति दर्ज की। इसके बाद भर्ती बोर्ड द्वारा दोबारा आंसर की जारी होगी। ऐसे में यह कहना गलत होगा कि आंसर की रद्द की जा चुकी है। अभ्यर्थी वायरल खबर पर पूरी तरह भरोसा न करें।
इन तिथियों में हुई परीक्षा (The exams were held on these dates) -
यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम 2023 (UP POLICE CONSTABLE RE EXAM 2023) के 60,244 पदों पर लंबे समय बाद निकाली गई भर्ती के लिए दोबारा परीक्षा का आयोजन संपन्न हो चुका है। जहां यूपी पुलिस कांस्टेबल री एग्जाम 2023 (UP POLICE CONSTABLE RE EXAM 2023) के हजारों पदों पर 23 अगस्त 2024 से लेकर 31 अगस्त 2024 के बीच कुल 5 तारीखों में परीक्षा का आयोजन संपन्न हुआ। परीक्षा की स्पष्ट तिथि 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त थी। परीक्षा कुल दो शिफ्ट में आयोजित हुई, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक थी।
सबसे जरूरी बात (Important Notice) -
सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।