UP BIHAR MP RAIN ALERT : यूपी और बिहार के साथ मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश, बादल फटने का मंडराया खतरा!


UP BIHAR MP RAIN ALERT : मानसून के बदलते रूप के बाद अब देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। जहां हिमाचल में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। इसी बीच मौसम विभाग में यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश को लेकर भी रेड अलर्ट (UP BIHAR MP RAIN ALERT) जारी किया है। दरअसल बीते कई दिनों से इन राज्यों में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। हालांकि बारिश का प्रकोप भी अब देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश के साथ ही बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है। 

यूपी में भारी बारिश का अलर्ट (Heavy rain alert in UP) -

लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र ने यूपी कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार यूपी के मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, झांसी, ललितपुर, प्रतापगढ़, इटावा, औरैया, महोबा, हमीरपुर, जालौन, बांदा और चित्रकूट में भारी बारिश होने के साथ बिजली भी गिर सकती है। वहीं बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गाजियाबाद, नोएडा, सहारनपुर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, बागपत, मेरठ, प्रयागराज, चंदौरी और बलरामपुर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

मध्य प्रदेश में बाढ़ का खतरा (UP and Bihar should not become victims of floods) -

हिमाचल में बादल फटने और बाढ़ के बाद अब मध्य प्रदेश में भी हालात गंभीर होने की आशंका है। दरअसल मौसम विभाग ने एमपी में बाढ़ का खतरा बताया है। मौसम के बदलते तेवर से लोग परेशान दिख रहे हैं। इससे पहले भी कई जिलों में भारी बारिश के बाद बाढ़ आ चुकी है। ऐसे में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार दक्षिण गुना, दक्षिण राजगढ़, सीहोर, देवास, उत्तर खंडवा, उत्तर खरगोन, दक्षिण-पश्चिम बड़वानी, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, रायसेन, दक्षिण विदिशा, दक्षिण-पश्चिम भोपाल, दक्षिण-पूर्व भोपाल, मंदसौर , दक्षिण उज्जैन, दक्षिण इंदौर और धार मध्यम में बाढ़ का खतरा है। 

बिहार में भी मौसम विभाग का रेड अलर्ट (Meteorological department issued red alert in Bihar too) -
 
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का खतरा बताया है। वज्रपात की चेतवानी देते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, नवादा, गया, औरंगाबाद में रविवार को भारी बारिश हो सकती है। वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, चंपारण समेत कई जिलों में वज्रपात के आसार जताई हैं। वहीं अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, कैमूर, रोहतास, बक्सर में भी भारी बारिश की संभावना जताई गयी है.

सबसे जरूरी बात (Important Notice) -

सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD