Police Bharti 2024 : पुलिस विभाग में 21000 कांस्टेबल पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए कौन कर सकता है आवेदन


पुलिस विभाग में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। महाराष्ट्र राज्य पुलिस विभाग की ओर से कॉन्स्टेबल/ कॉन्स्टेबल ड्राइवर (Constable Driver)/ आर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल (Armed Police Constable) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया गया है।

अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2024 से शुरू होकर 31 मार्च 2024 तक जारी रहेगी। आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम (Online Mode) से ऑफिशियल वेबसाइट www.mahapolice.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे।

कौन कर सकेगा आवेदन (Who Can Apply) -

कॉन्स्टेबल एवं आर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा कॉन्स्टेबल ड्राइवर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने इंटरमीडिएट (Intermediate) उत्तीर्ण किया हो और साथ ही उसके पास मोटर वेहिकल ड्राइविंग लाइसेंस (Motor Vehicle Driving License) होनी चाहिए।

इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 19 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु ओपन कैटेगरी (Open Category) के लिए 28 वर्ष एवं बैकवर्ड वर्ग के लिए 33 वर्ष तय की गयी है। ऊपरी आयु सीमा (Age Limite) में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क (Application Fees) -

आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। ओपन वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये तय किया गया है वहीं रिजर्व कैटेगरी के लिए 350 रुपये तय किया गया है। आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।

भर्ती विवरण (Vacancy Details) -

इस भर्ती के माध्यम से कुल 19224 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें से कॉन्स्टेबल के लिए 10300 पद, कॉन्स्टेबल ड्राइवर के लिए 4800 पद और आर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए 4124 पद आरक्षित (Reserved) हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर विजिट कर सकते हैं। 20000 (Coming Soon)

सबसे जरूरी बात (Important Notice) -

सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD