UP Police Constable : पुलिस विभाग में 60003 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, जानिए कब से शुरू होगा आवेदन


उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने काफी इंतज़ार के बाद आखिरकार 60 हजार से अधिक पदों पर विज्ञापन जारी कर दिया है यह उत्तर प्रदेश पुलिस  (Police) भर्ती के इतिहास में सबसे बडी भर्ती हैं उम्मीदवार पुलिस भर्ती का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे अब आज पुलिस भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है इछुक एवं योग्य उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर जाकर 27 दिसम्बर 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते है आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है ।

UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 पूरी खबर 

पद- 60244

योग्यता- 12th पास

आयु- 18 से 22 (UR) +आरक्षित श्रेणी - 5 वर्ष छूट (आयु 1 जुलाई 2023 से गणना होगी)

एग्जाम डेट - 11 फरवरी 2024 सम्भावित 

एग्जाम पैटर्न - 150 Q (300 अंक)- 2घण्टे नेगेटिव मार्किंग 0.5

1.India GK ( इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, संविधान ) + विज्ञान+ करंट + UP संस्कृति & राजस्व + विश्व GK

2. हिंदी  

3. Maths ( अर्थमेटिक ) & रीजनिंग

4. मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि & तार्किक क्षमता 

फिजिकल -

पुरूष हाइट - 168 cm ( ST-160cm)

पुरुष चेस्ट - 79cm to 84cm

महिला हाइट - 152 cm ( ST- 147cm)

महिला वजन - न्यूनतम 40kg

पुरूष दौड़ - 4.8km ( 25 मिनट में)

महिला दौड़ - 2.4 km ( 14 मिनट में)

 Note- फिजिकल अर्हता प्रकृति का मेरिट केवल लिखित परीक्षा पर बनेगी ।

परीक्षा - ऑफलाइन ( OMR) होगी।

आवदेन की तिथि -27 Dec 2023 से 16 Jan 2023

किस वर्ग के कितने पद 

अनारक्षित वर्ग के 24102 पद

ईडब्ल्यूएस वर्ग के 6024 पद

अन्य पिछड़ा वर्ग के 16264 पद

अनूसूचित जाति के 12650 पद

अनूसूचित जनजाति वर्ग के 1204 पद शामिल हैं

इस प्रकार कुल 60244 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया है।

सबसे जरूरी बात (Important Notice) -

सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD