मुझमें भी हैं 12 खूबियां..!
iQoo 12 स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले होगा। इसमें 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस होगी। यह मोबाइल एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच ओएस सॉफ्टवेयर पर काम करता है। Google Pixel लाइनअप के विपरीत, यह IQ 12 एंड्रॉइड 14 का उपयोग करने वाला पहला स्मार्टफोन है।
अब इस गैजेट में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC प्रोसेसर होगा। भारत में इस स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च होने वाला यह पहला गैजेट है! Xiaomi 14, OnePlus 12 में भी यही चिपसेट है.. ये अभी भारत में नहीं आए हैं.
इस IQ 12 में 50 MP प्राइमरी वाला ट्रिपल रियर कैमरा होगा। सेल्फी वीडियो कॉल के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा आ रहा है। इस मोबाइल में 5,000 एमएएच बैटरी, 120 वॉट फास्ट चार्जर, 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग, 100 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
कितनी है इस स्मार्टफोन की कीमत..!
अमेरिका में.. यह IQ 12 स्मार्टफोन पहले ही लिस्ट हो चुका है। 12GB रैम - 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत रु. यह 52,999 रुपये है. अब 16 जीबी रैम-512 जीबी स्टोरेज की कीमत रु. यह 57,999 रुपये है. हालाँकि...अभी इन मोबाइल्स की कीमतों पर स्पष्टता आनी बाकी है। इस मामले पर जल्द ही स्पष्टता आ जाएगी ।
सबसे जरूरी बात (Important Notice) -
सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।