Asian Games 2023 : यशस्वी के तूफानी शतक से भारत ने किया अपना विजयी आगाज, बनाया एक नया रिकॉर्ड

Yashasvi Jaiswal (100) और Ravi Bishnoi (3 विकेट) के उम्‍दा प्रदर्शन की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को चीन के हांगझोऊ (Hangzhou ) में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 (Asian Games 2023) में विजयी आगाज किया। रुतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में नेपाल (NEP) को 23 रन से मात दी।

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारत (IND)  ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 202 रन बनाए। जवाब में नेपाल (NEP) की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 179 रन बना सकी। भारत (IND) के लिए रिंकू सिंह (37*) और रवि बिश्‍नोई (3 विकेट) और आवेश खान (3 विकेट) ने भी अच्‍छा प्रदर्शन किया।

नेपाल (NEPAL) की पारी का हाल -

203 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी नेपाल (NEP) को चौथे ओवर में आवेश खान (Avesh Khan) ने तगड़ा झटका दिया। आवेश ने आसिफ शेख (Asif Sheikh) को विकेटकीपर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद साई किशोर (Sai Kishore) ने पारी के 9 वें ओवर में कुशल भुर्तल (Kushal Bhurtal) को आवेश खान के हाथों कैच आउट कराकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।

इसके बाद नेपाल (NEPAL) ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाएं। हालांकि, दीपेंद्र सिंह ऐरी (32) और संदीप जोरा (29) ने कुछ छक्‍के लगाकर मैच का रोमांच बरकरार रखा, लेकिन अन्‍य बल्‍लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। भारत की तरफ से रवि बिश्‍नोई (Ravi Bishnoi) और आवेश खान (Avesh Khan) ने तीन-तीन विकेट चटकाए। अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को दो सफलताएं मिली। डेब्‍यूटेंट साई किशोर (Debutant Sai Kishore) के खाते में एक विकेट आया।

भारत की पारी का हाल -

इससे पहले भारत को यशस्‍वी जायसवाल (100) और कप्‍तान रुतुराज गायकवाड़ (25) ने 103 रन की साझेदारी करके शानदार शुरुआत दिलाई। ऐरी ने गायकवाड़ को कप्‍तान रोहित पौड़ेल (Rohit Podail) के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। तिलक वर्मा (2) और जितेश शर्मा (5) जल्‍दी-जल्‍दी पवेलियन लौटे।

यशस्‍वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने आक्रामक अंदाज बरकरार रखा और केवल 48 गेंदों में 8 चौके व सात छक्‍के की मदद से शतक पूरा किया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जमाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्‍लेबाज बने। हालांकि, शतक पूरा करते ही वो ऐरी ही गेंद पर बोहरा को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बिखेरा जलवा -

भारतीय टीम की रनगति कुछ कम हुई तो रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत को 200 रन के पार पहुंचाया। रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने केवल 15 गेंदों में 2 चौके और चार छक्‍के की मदद से नाबाद 37 रन बनाए। उन्‍होंने शिवम दुबे (25*) के साथ पांचवें विकेट के लिए 52 रन की अविजित साझेदारी की।

दुबे ने 19 गेंदों में दो चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 25 रन बनाए। नेपाल (NEP) की तरफ से दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Eri) ने सबसे ज्‍यादा दो विकेट लिए। सोमपाल कामी (Sompal Kami) और संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichane) को एक-एक विकेट मिला।

सबसे जरूरी बात (Important Notice) -

सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD