World Cup 2023 : वर्ल्ड कप के पहले गौतम गंभीर ने किया महेंद्र सिंह धोनी के बारे में बड़ा बयान, चाहिए क्या है खबर



एमएस धोनी (MS Dhoni) की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन कप्तानों में की जाती है। माही ने अपनी कप्तानी में भारत को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया। धोनी इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी (ICC) की तीन ट्रॉफी को अपने नाम किया है। यही वजह है कि गौतम गंभीर का मानना है कि इंडियन क्रिकेट में एमएस धोनी जैसा कप्तान ना हुआ है और ना ही आने वाले समय में कभी होगा।

कप्तान धोनी जैसा कोई नहीं (There is no one like Captain Dhoni) -

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "एमएस धोनी की कप्तानी को इंडियन क्रिकेट में कोई भी मैच नहीं कर सकता है। कई कप्तान आए और कई कप्तान आएंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि कोई भी उनकी कप्तानी को मैच कर पाएगा। जिस कप्तान ने अपनी कप्तानी में तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती, ऐसे में मुझे नहीं लगता है कि इससे बड़ा और कुछ भी हो सकता है।"

माही ने खत्म किया था 28 साल का सूखा (Mahi had ended the drought of 28 years) -

एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2011 में 28 साल का सूखा खत्म किया था। माही की अगुआई में टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका को शिकस्त देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था। फाइनल में जीत की कहानी गौतम गंभीर और एमएस धोनी ने साथ मिलकर लिखी थी। सहवाग-सचिन का विकेट जल्दी गंवाने के बाद गंभीर और धोनी ने अहम साझेदारी निभाई थी, जिसके बूते भारतीय टीम 275 रन के लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही थी।

तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान धोनी
एमएस धोनी आईसीसी (ICC) की तीन ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं। धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2007 में पहली बार खेले गए टी-20 विश्व कप (WorldCup) के खिताब पर कब्जा जमाया था। माही की युवा बिग्रेड ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को फाइनल में धूल चटाई थी। 2011 विश्व कप को जीतने के बाद साल 2013 में धोनी (Dhoni)की ही कप्तानी में भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम की थी। 

सबसे जरूरी बात (Important Notice) -

सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD