Asian Games 2023 : सुतीर्था और अहिमा मुखर्जी ने रचा इतिहास, जानकर हैरान हैरान हो जाएंगे आप


भारतीय टीम की टेबल टेनिस खिलाड़ी सुतीर्था मुखर्जी (Sutirtha Mukherjee ) और अहिका मुखर्जी (Ahika Mukherjee) की एशियन गेम्‍स (Asian Games) में महिला डबल्‍स इवेंट में शानदार यात्रा का सोमवार को अंत हुआ जहां उन्‍होंने ब्रॉन्‍ज मेडल (bronze medal) जीता।

भारतीय जोड़ी ने इतिहास रचा। यह पहला मौका है, जब एशियन गेम्‍स (Asian Games) में भारत ने टेबल टेनिस के महिला डबल्‍स इवेंट (women's doubles event) में मेडल जीता। सुतीर्था/अहिका की जोड़ी को सोमवार को नॉर्थ कोरिया की सुयोंग चा (Suiyong Cha) और सुगयोंग पाक (Suiyong Pak) के हाथों कड़े मुकाबले में 3-4 की शिकस्‍त मिली। यह मुकाबला करीब एक घंटे तक चला।

क्‍या रहा स्‍कोर -

भारत (IND)  को नॉर्थ कोरिया (NK)  के हाथों संघर्षपूर्ण मुकाबले में 11-7, 8-11, 11-7, 8-11, 9-11, 11-5 और 2-11 से शिकस्‍त सहनी पड़ी। निर्णायक सातवें मुकाबले में नॉर्थ कोरियाई जोड़ी के सामने भारतीय जोड़ी पूरी तरह फीकी नजर आई। इसके अलावा भारत ने नॉर्थ कोरियाई जोड़ी को कड़ी टक्‍कर दी।

क्‍वार्टर फाइनल मुकाबला बना यादगार -

भारतीय जोड़ी के एशियन गेम्‍स 2023 (Asian Games 2023) अभियान की सबसे अहम बात रही क्‍वार्टर फाइनल में चीन को मात देना। सुतीर्था और अहिका ने क्‍वार्टर फाइनल में चीन की चेन मेंग और यिदी वांग को मात देकर थी। भारतीय टेबल टेनिस फैंस के लिहाज से यह जीत काफी शानदार रही।

जीता एक मेडल -

सुतीर्था-अहिका के ब्रॉन्‍ज मेडल के साथ एशियन गेम्‍स 2023 में भारत के टेबल टेनिस अभियान का अंत हुआ। भारत ने हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स में टेबल टेनिस में एकमात्र मेडल जीता।

सबसे जरूरी बात (Important Notice) -

सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है। 

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD