UIICL RECRUITMENT : सरकारी विभाग में 1000 से अधिक पदों पर निकली बंपर भर्ती जानिए आवेदन प्रक्रिया


UIICL RECRUITMENT : इंश्यूरेंस सेक्टर में सरकारी नौकरी  (Government  Job) के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी युनाइटेड इंडिया इंश्यूरेन्स कंपनी लिमिटेड (यूआइआइसीएल) ने विभिन्न विभागों में ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (Admistrative Officer) स्केल 1 के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। कंपनी द्वारा बुधवार, 23 अगस्त 2023 को जारी विज्ञापन के अनुसार लीगल स्पेशलिस्ट, एकाउंट्स/ फाइनेंस स्पेशलिस्ट, कंपनी सेक्रेट्री, एक्चुरी, डॉक्टर, इंजीनियर और एग्रीकल्चर स्पेशलिस्ट के तौर पर प्रशासनिक अधिकारी के कुल 100 पदों पर नियमित आधार पर भर्ती की जानी है।

युनाइटेड इंडिया इंश्यूरेन्स AO भर्ती के लिए आवेदन शुरू  (Application starts for United India Insurance AO Recruitment) -

युनाइटेड इंडिया इंश्यूरेन्स द्वारा विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, uiic.co.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण (Registation) करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट (Application Submit) कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 1000 रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये ही है। आवेदन प्रक्रिया आज यानी वीरवार, 24 अगस्त से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 14 सितंबर तक अप्लाई कर सकेंगे।।

युनाइटेड इंडिया इंश्यूरेन्स AO भर्ती के लिए योग्यता मानदंड (Eligibility Criteria for United India Insurance AO Recruitment) -

युनाइटेड इंडिया इंश्यूरेन्स में AO भर्ती के लिए आवेदन  (Apply) के इच्छुक उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित विषय में यूजी/पीजी डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 31 मार्च 2023 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

सबसे जरूरी बात (Important Notice) -

सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD