एशिया कप (Asia Cup) 2023 के आगाज में अब महज 5 दिन का समय बाकी रहता है। 30 अगस्त से इस टूर्नामेंट का आगाज होना है, जिसके लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। एशिया कप के लिए चुनी गई 17 सदस्यीय टीम में केएल राहुल (Kl Rahul) और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है।
तो लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और ऑफ स्पिनर आर अश्विन को टीम में जगह नहीं मिली। इस भारतीय टीम से विश्व कप के लिए चुनी जाने वाली 15 सदस्यीय टीम की झलक लगभग साफ हो गई है।
इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए अपनी पसंदीदा 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। आइए जानते हैं गांगुली ने विश्व कप क लिए भारतीय टीम में किसे जगह दी और किसे नजरअंदाज किया।
सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी अपनी पसंदीदा 15 सदस्यीय भारतीय टीम (Sourav Ganguly picks his favorite 15-member Indian team for World Cup 2023) -
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम (Indian Team) का एलान किया है, जिसमें उन्होंने संजू सैमसन, तिलक वर्मा, युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को टीम में जगह नहीं दी।
सौरव गांगुली ने अपनी पसंदीदा टीम (Favorite Team) में कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को ओपनिंग जिम्मेदारी दी है। मिडिल ऑर्डर में उन्होंने ईशान किशन, विराट कोहली, (Virat Kohli) श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर को टीम में चुना है।
साथ ही तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को सौंपी है। इसके अलावा स्पिन डिपार्टमेंट कुलदीप यादव, जडेजा और अक्षर पटेल संभालेंगे।
सौरव गांगुली ने विश्व कप के लिए चुनी अपनी पसंदीदा भारतीय टीम (Sourav Ganguly picks his favorite Indian team for the World Cup) -
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।
सबसे जरूरी बात (Important Notice) -
सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।