टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भले वनडे में चौथे स्थान पर विशेषज्ञ बल्लेबाज की कमी महसूस कर रहे हों, लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इससे सहमत नहीं हैं।
कोलकाता में शुक्रवार को एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत में सौरव ने कहा, ''हमारे पास ढेर सारे खिलाड़ी हैं। तिलक वर्मा (Tilak Verma) को चौथे स्थान पर आजमाया जा सकता है। वह बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। उसके पास भले ज्यादा अनुभव न हो, लेकिन यह मायने नहीं रखेगा। टीम में अनुभवी खिलाडिय़ों और इशान किशन (Ishan Kishan) व तिलक वर्मा जैसे खिलाडिय़ों का संतुलन होना चाहिए, जो निडर होकर खेल सकते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, ''मैं तिलक वर्मा को विकल्प के तौर पर देखता हूं क्योंकि वह बाएं हाथ का बल्लेबाज है, हालांकि कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और चयनकर्ताओं के पास काफी विकल्प हैं। उन्हें सही खिलाड़ियों का चयन करके विश्वकप (World Cup) के लिए सर्वोत्तम टीम तैयार करनी चाहिए।''
इशान किशन के बारे में बोले दादा (Dada spoke about Ishan Kishan) -
सौरव इसी तरह इशान किशन को विश्वकप में विकेटों के पीछे देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ''इशान इसलिए क्योंकि वह जिस टीम के लिए भी खेलता है, उसके लिए पारी की शुरुआत करता है, हालांकि यह लोकेश राहुल (Kl Rahul) की फिटनेस (Fitness) पर भी निर्भर करेगा।''
हालिया संपन्न वेस्टइंडीज दौरे में टी-20 सीरीज में भारत (India) की हार पर दादा ने कहा, ''भारत ऐसा देश है, जहां हरेक मैच के बाद समीक्षा होने लगती है। एक दिन जीता तो अच्छा, अगले दिन हार गया तो खराब। वेस्टइंडीज (West Indies) में नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया, लेकिन विश्वकप के लिए शीर्ष टीम चुनी जाएगी।'' सौरव ने युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उसमें अपार क्षमता है और वह निडर होकर खेलता है।
भारत समेत पांच टीमों को बताया विश्वकप का दावेदार (Five teams including India were told as contenders for the World Cup) -
सौरव ने भारत समेत पांच टीमों को विश्वकप का दावेदार बताया है। उन्होंने कहा, ''भारत हमेशा ही विश्वकप के दावेदारों में शामिल रहता है। इसके अलावा आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान इस बार दावेदारों में शामिल हैं। न्यूजीलैंड बड़े टूर्नामेंटों में हमेशा अच्छा खेलती है।''
सबसे जरूरी बात (Important Notice) -
सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।