Viral Video Lucknow : लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है और किसका एक अलग ही अंदाज है क्योंकि यह नवाबों का शहर कहा जाता है फिलहाल के लिए एक वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेज आज की तरह फैलता जा रहा रहा है कि इसके लिए पानी कम पड़ता नजर आ रहा है और इस वीडियो (Lucknow Viral Video) में जो आपको दिखेगा वह आपके होश उड़ा देगा और आपको वास्तव में लगेगा कि आखिर उत्तर प्रदेश में सुशासन है भी या केवल सुशासन का डंका ही बज रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (Uttar Pradesh CM) तक शायद यह वीडियो अभी तक पहुंचा नहीं है और उत्तर प्रदेश के तमाम बड़े और आल्हा अधिकारियों को भी शायद इस वीडियो की खबर नहीं है क्योंकि अभी तक इस वीडियो वाले बंदे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आइये आपको दिखाते हैं और बताते हैं कि इस वीडियो में क्या है और फिर आप ही निर्णय करियेगा कि इस मनुष्य के साथ राक्षसों जैसा व्यवहार करना चाहिए या नहीं...
मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) का है और तमाम खबरों के आधार पर अभी तक यही पता चला है कि यह किसी जज का बेटा है और उसकी गाड़ी नो पार्किंग जोन में खड़ी थी और ट्रैफिक पुलिस ने इसके गाड़ी को उठा लिया इसके बाद यह तम तम आता हुआ ट्रैफिक पुलिस के एक सिपाही से भिड़ गया और उसे धमकी भी दी और अपशब्द भी कहे। यह मनुष्य किसी भी तरह से मनुष्य नहीं लगता है और ऐसा लगता है कि यह जानवर है और अमानवीय व्यवहार करता नजर आ रहा है। वीडियो देखने के बाद आपको लगेगा कि इसके सिर पर कितना ज्यादा बादशाहत का भूत सवार है और ऐसा लग रहा है जैसे यह उत्तर कोरिया के तानाशाह से भी ज्यादा तानाशाह बन रहा है। वैसे अगर आप ट्विटर यानी अब इसका नाम एक्स हो गया है इस पर हैं तो इस वीडियो को Retweet (रिट्वीट) करिएगा और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भी टैग करिएगा जिससे ये वीडियो अधिकारियों तक और हां लखनऊ के पुलिस विभाग को भी ट्विटर ट्वीट पर टैग करिएगा जिससे यह वीडियो उन तक पहुंच जाए और ऐसे दुष्ट लोगों की धरपकड़ हो सके।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है, किसी अधिकारी के बेटे का है किसी जज के बेटे का है और इनका रोक देखिए जरा आप! कोई इस मामले पर संज्ञान लेगा या ऐसे ही रोकदारी चलती रहेगी...@myogioffice @Uppolice @CMOfficeUP pic.twitter.com/fu4tw6QP4e
— Sudhanshu Dwivedi (@d_kuldeep_dubey) August 20, 2023
चलिए आप तो सबसे पहले वीडियो देख लीजिए और इसके बाद आप ही निर्णय करिए कि ऐसे अधिकारियों के बच्चों के सिर पर रौब क्यों सवार होता है। अब यह स्वयं में क्या है क्या करते हैं ऐसा तो कुछ समझ में नहीं आ रहा है लेकिन इनके पिता जज है और एक बड़े अधिकारी हैं इस बात का इनको बहुत ही ज्यादा घमंड है और इसी का यह परिणाम है कि यह बेकाबू हो गए हैं और सामने वाले के बार-बार कुछ कहने पर भी उसे गाली दे रहे हैं और उसे बार-बार धमकी दे रहे हैं कि चार झापड़ पड़ेंगे और तेरी नौकरी चली जाएगी तेरी औकात और किसने ऐसा कर दिया तमाम बातें यह करते नजर आ रहे हैं।
इस ट्वीट को आप शेयर जरूर करिएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस वीडियो तक पहुंच सके और ज्यादा से ज्यादा अधिकारियों को और उत्तर प्रदेश के तमाम अधिकारी और मुख्यमंत्री जी को टैग भी जरूर करिएगा जिससे इस वीडियो में जो भी घिनौना कृत्य हो रहा है उसकी धर पकड़ की जा सके।