Asia Cup 2023 : एशिया कप का स्क्वॉड और शेड्यूल हो गया है जारी, शेड्यूल और स्क्वाड जानकर क्रिकेट प्रेमी हो जाएंगे खुशी से पागल


एशिया कप 2023 का आगाज आज से हो रहा है, जिसका फाइनल मैच (Final Match) 17 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है।

इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा, जिसमें पाकिस्तान (Pakistan) में 4 मैच और बाकी फाइनल समेत 9 मैच श्रीलंका में होंगे।

इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों का एलान हो चुका है। ऐसे में जानते हैं एशिया कप (Asia Cup)  के लिए घोषित टीमें कैसी है?

एशिया कप 2023 के लिए सभी टीमों का स्क्वॉड (Squad of all teams for Asia Cup 2023) -

पाकिस्तान टीम: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान (उप-कप्तान) , मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी।

बांग्लादेश टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तंजिद तमीम, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजु रहमान, हसन महमूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम।

स्टैंडबाय प्लेयर्स: तैजुल इस्लाम, सैफ हसन और तंजिम हसन साकिब।

नेपाल टीम: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), ललित राजबंशी, भीम शर्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतिस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा अर्जुन सऊद और श्याम ढकाल।

भारतीय टीम:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

स्टैंडबाय प्लेयर- संजू सैमसन

अफगानिस्तान टीम- रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, रियाज हसन, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, आई अलीखेल, राशिद खान, गुलबदीन नैब, करीम जनात, अब्दुल रहमान, एस अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, एस सफी और फजलहक फारूकी

श्रीलंका टीम- दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसानाका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा , बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन।

Asia Cup 2023 का पूरा शेड्यूल (Complete schedule of Asia Cup 2023) -


30 August: Pakistan v Nepal - Multan

31 August: Bangladesh v Sri Lanka - Kandy

September 2: India vs Pakistan - Kandy

3 September: Bangladesh v Afghanistan - Lahore

4 September: India vs Nepal – Kandy

5 September: Sri Lanka v Afghanistan - Lahore

 (सुपर-4 स्टेज का शेड्यूल  Super-4 stage schedule) -


6 September: A1 vs B2 - Lahore

September 9: B1 vs B2 - Colombo

10 September: A1 vs A2 - Colombo

12 September: A2 vs B1 – Colombo

14 September: A1 vs B1 – Colombo

15 September: A2 vs B2 - Colombo

September 17: Final - Colombo

सबसे जरूरी बात (Important Notice) -

सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD