Asia Cup 2023 : आकाश चोपड़ा ने दूर किया भारत की नंबर चार की पोजीशन का समाधान दिया इस महान खिलाड़ी का नाम, नाम जानकर घबरा जाएंगे आप


एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम की नैया को पार लगाने की जिम्मेदारी स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के कंधों पर होगी। हालांकि, विराट की बैटिंग पोजीशन को लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

कई पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि कोहली को टीम का बैलेंस बनाए रखने के लिए नंबर चार पर बैटिंग करने उतरना चाहिए। हालांकि, नंबर तीन पर विराट (Virat) के बेमिसाल आंकड़े उनको बैटिंग पोजीशन बदलने की इजाजत नहीं दे रहे हैं। इस बीच, भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने किंग कोहली  (Kohli) की बैटिंग पोजीशन को लेकर अपनी राय रखी है।

3 या 4 कहां खेलें विराट? (Where to play Virat 3 or 4?) -

आकाश चोपड़ा ने जिओ सिनेमा के शो पर बातचीत करते हुए कहा, "इसको जज करने के लिए दो मापदंड हैं। पहला, विराट कोहली का नंबर चार की पोजीशन पर रिकॉर्ड शानदार रहा है, लेकिन नंबर तीन पर वो बेमिसाल रहे हैं। विराट अगर बढ़िया प्रदर्शन करेंगे, तो इससे सबसे ज्यादा फायदा टीम इंडिया को होगा। ऐसा नहीं होगा, तो मिडिल ऑर्डर (Middle Order)  में मौजूद खामियां भी खुलकर सामने आएंगी। कोहली सबसे ज्यादा नंबर तीन पर चमकते हैं, वह नई गेंद का सामना काफी अच्छे से करते हैं और उनके पास गेम को खत्म करने की भी काबिलियत मौजूद है।"

राहुल पर फिट रहा था फॉर्मूला (Formula was fitting on Rahul) -

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा, "सिर्फ इस वजह से कि कोहली (Kohli) के पास नंबर चार पर खेलने की क्षमता है, इसका मतलब यह नहीं है कि वह उस पोजीशन पर खेलें। हमने यही चीज केएल राहुल के साथ करके देखी थी। वह असल में सलामी बल्लेबाज (Opening Batman) थे, लेकिन उनको हमने नंबर पांच पर आजमाया था और यह फॉर्मूला काम भी कर गया था। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि यह फॉर्मूला (Formula) हर किसी पर सूट करेगा। दूसरी बात यह कि विपक्षी टीम उनको किस पोजीशन पर देखना चाहती है- कोहली 10 ओवर बाद बल्लेबाजी करने आए या फिर 10 ओवर बाद? इसका जवाब यह है कि उनको नंबर तीन पर आने दीजिए।"

सबसे जरूरी बात (Important Notice) -

सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD