शिक्षा विभाग भर्ती : शिक्षा विभाग में 100006 से अधिक पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया


बिहार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में अलग-अलग स्तर पर अध्यापन के लिए 1.7 लाख से अधिक शिक्षकों की बंपर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग द्वारा बिहार 1.7 लाख शिक्षक भर्ती 2023 अधिसूचना मंगलवार, 30 मई 2023 को जारी की गई। राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा जारी बीपीएससी टीचर (Teacher) नोटिफिकेशन (Notification) 2023 के मुताबिक कक्षा 1 से 5, कक्षा 9 व 10 और कक्षा 11 और 12 के तीन स्तरों पर विभिन्न विषयों के लिए कुल 1,70,461 शिक्षक पदों पर भर्ती की जानी है।

बिहार शिक्षक भर्ती में कक्षा 1 से 5 के लिए 67066 वेकेंसी (67066 Vacancy for Class 1 to 5 in Bihar Teacher Recruitment) -

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी बीएससी शिक्षक भर्ती 2023 अधिसूचना के मुताबिक कक्षा 1 से 5 तक अध्यापन के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 67,066 रिक्तियां निकाली गई हैं। वहीं, कक्षा 9, 10 और कक्षा 11, 12 के स्तरों पर विभिन्न विषयों हेतु कुल 1,03,395 शिक्षकों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। बीपीएससी (BPSC) ने तीनों ही स्तरों पर बिहार के विभिन्न जिलों के लिए निकाली गई शिक्षकों की रिक्तियों का ब्रेक-अप जारी कर दिया है, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।

बिहार 1.7 लाख शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन 15 जून से शुरू होगी (Application for Bihar 1.7 lakh teacher recruitment will start from June 15) -

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापित कक्षा 1 से 12 तक 1.7 लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी और पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आयोग द्वारा निर्धारित आखिरी तारीख 12 जुलाई 2023 तक अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन के लिए ऑनलाइन फॉर्म बीपीएससी के अप्लीकेशन पोर्टल, online bpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा।

सबसे जरूरी बात (Important Notice) -

सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD