IPL FINAL 2023 : गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से शुरू हुआ इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज अब वहीं पर आकर रुक गया है। बता दें कि फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बीते दिन यानी कि 28 मई को शाम 7:30 बजे से खेला जाना था, परंतु बारिश के कारण यह मुकाबला 28 मई को नहीं हो सका। जिसके बाद बीसीसीआई ने आईपीएल के फाइनल मुकाबले को रिजर्व डे यानी कि 29 मई को कराने का फैसला किया। परंतु अगर आज भी बारिश अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बाधा डालती है, तो दोनों टीम में से एक टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं बारिश के कारण किस टीम को करना पड़ेगा हार का सामना और कौनसी टीम बनेगी विजेता...
बारिश ने डाली बाधा, तो ये टीम होगी विजेता (If rain hinders, then this team will be the winner) -
आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला आज यानी की 29 मई को शाम 7:30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। परंतु कल की तरह अगर आज भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश फाइनल मुकाबले में बाधा डालती है, तो एक टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि अगर फाइनल मुकाबले में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई तो, गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2023 का विजेता घोषित कर दिया जाएगा। दरअसल गुजरात टाइटंस को विजेता इसलिए घोषित इसलिए किया जायेगा, क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की पॉइंट टेबल में वह टीम पहले नंबर पर है।
गुजरात टाइटंस ने जीते हैं अब तक सर्वाधिक मुकाबले (Gujarat Titans have won the most matches so far)
इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं। जहां चार मुकाबलों में से सर्वाधिक तीन मुकाबले गुजरात टाइटंस ने अपने नाम किए हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने केवल एक मुकाबला जीता है। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने क्वालीफायर 1 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत हासिल की थी, जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर गई। वहीं इस बार आईपीएल 2023 में सर्वाधिक मुकाबले गुजरात टाइटंस ने ही जीते हैं। गुजरात टाइटंस ने अपने 14 मुकाबलों में से 10 मुकाबले जीते हैं। वहीं क्वालीफायर 2 में भी मुंबई इंडियंस को बड़े अंतर से हराकर आईपीएल 2023 में फाइनल में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम बन गई है।
किसकी टीम ज्यादा मजबूत (whose team is stronger) -
आईपीएल 2030 की सबसे ज्यादा मजबूत टीम की बात करें, तो इसमें कोई शक नहीं है कि चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस दोनों ही टीम आईपीएल 2023 की सबसे मजबूत टीम के रूप में निखरी हैं। वहीं दोनों टीम के पास बेहतरीन ओपनर हैं। जहां गुजरात टाइटन के पास विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और आईपीएल 2023 में तीन शतक ठोकने वाले शुभमन गिल हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स में अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले ऋतुराज गायकवाड और डेवन कॉनवे हैं। लेकिन गेंदबाजी में गुजरात टाइटंस की टीम मजबूत नजर आ रही है। जहां गुजरात टाइटंस के पास पर्पल कैप होल्डर मोहम्मद शमी और राशिद खान के साथ मोहित शर्मा जैसे घातक गेंदबाज हैं। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के पास भी दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, रवींद्र जडेजा और डेथ ओवर में बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसाने वाले मिनी मलिंगा यानी कि मथीशा पथिराना भी हैं। वही सबसे बड़ी बात चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मास्टरमाइंड कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी भी हैं।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें -
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।