आवेदन 20 मई से (Application from 20 May) -
डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा विज्ञापित जूनियर एग्जीक्यूटिव और एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, dfccil.com पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म (Application Form) के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 20 मई से शुरू होगी और आखिरी तारीख 19 जून 2023 निर्धारित है। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, डीएफसीसीआइएल (DFCIL) इस भर्ती के लिए लिए जाने वाले शुल्क की राशि और आरक्षित वर्गों को मिलने वाले छूट को लेकर कोई भी जानकारी अपनी संक्षिप्त सूचना में नहीं दी है। उम्मीदवार 20 मई से शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया के साथ जारी होने वाले नोटिफिकेशन से ये जानकारियां ले सकेंगे।
आवेदन से पहले जानें योग्यता (Know eligibility before application) -
एग्जीक्यूटिव पदों के लिए उम्मीदवारों रिक्तियों से सम्बन्धित विषय में इंजीनियरिंग डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित ट्रेड में आइटीआइ किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु निर्धारित कट-ऑफ डेट पर 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
सबसे जरूरी बात (Important Notice) -
सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।