MS Dhoni The Untold Story: 'माही फिर आ रहा है', बड़े पर्दे पर इस दिन फिर रिलीज होगी मूवी जानिए पूरी अपडेट


भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है। फैंस उनकी निजी जिंदगी को करीबी से जानने की काफी ज्यादा बेताब रहते है। इस बीच माही के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। बता दें कि धोनी के उनके जीवन पर बनी बायोपिक फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज करने की तैयारी की जा रही है।

एक बार फिर बड़े पर्दे पर आएंगे एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (MS Dhoni: The Untold Story will once again be seen on the big screen) -

हला ही में स्टार स्टूडियो में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट कर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस ट्वीट में स्टार स्टूडियो इस बात की जानकारी दी है कि सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म 'एमएस धोनी  द अनटोल्ड स्टोरी' को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज किए जाने की तैयारी है। ट्वीट में लिखा है, 'जब माही (Mahi) फिर पिच पर आएगा, पूरा इंडिया सिर्फ धोनी धोनी धोनी चिल्लाएगा।' बता दें कि 12 मई को 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' फिल्म सिनेमाघरों में री रिलीज होने जा रही है।

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की जीवन की कहानी को एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी में दर्शाया गया था। इस फिल्म में धोनी के बचपन से लेकर 2011 विश्व कप फाइनल (World Cup Final) तक की बात को दिखाया गया। ये फिल्म सिनेमाघरों पर साल 2016 में रिलीज हुई थी और मूवी का कुल कलेक्शन 133 करोड़ रुपये रहा था। ऐसे में एक बार फिर से इस फिल्म को इसलिए रि रिलीज किया जा रहा है, क्योंकि धोनी अपने करियर के आखिरी फेज़ में चल रहे हैं। ऐसे में ये कहा जा रहा है कि धोनी के आईपीएल करियर (IPL)का ये आखिरी सीजन हो सकता है, ऐसे में डिज्नी स्टार ने धोनी की बायोपिक फिल्म को दोबारा रिलीज करने का फैसला किया है।

MS Dhoni: The Untold Story न सिर्फ स्टार स्टूडियोज़ के लिए बल्कि सभी माही के फैंस के लिए बेहद खास फिल्म है, क्योंकि इसमें सबसे सफल क्रिकेट कैप्टन की स्ट्रागल जर्नी को दिखाया गया है। फिल्म को दोबारा रिलीज़ (Released) करने का मोटिव ये है कि देशभर में फैले लोगों को क्रिकेट के सबसे जादुई लम्हों को बड़े पर्दे पर देखना का एक और मौका मिले।''

(MS Dhoni: The Untold Story is a very special film not only for Star Studios but for all Mahi fans as it depicts the struggle journey of the most successful cricket captain. The motive behind re-releasing the film is to give people across the country another chance to witness the most magical moments of cricket on the big screen.)

गौरतलब हो कि इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने महेंद्र धोनी का किरदार निभाया था। ये उनके करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी। सुशांत के अलावा कियारा, आडवाणी, दिशा पाटनी, भूमिका चावला और अनुपम खेर जैसे स्टार्स ने मूवी में काम किया। ऐसे में इस ट्वीट में फिल्म का पोस्टर भी शामिल है, जिस पर लिखा है- 'माही फिर आ रहा है।'

सबसे जरूरी बात (Important Notice) -

सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD