Demonetisation : भारत में 2 हजार रूपये के नोट के साथ ये नोट भी बंद, हमारे पोर्टल ने 6 माह पहले ही कर दिया था खुलासा


Demonetisation :  इस समय देश भर के लिए बड़ी ही चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। जहां आरबीआई ने भारत में 2000 रूपये के नोट पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है। बता दें कि लंबे समय से भारत में 2000 रूपये के नोट की छपाई नहीं हो रही थी। इसी दौरान अब आरबीआई ने 2000 रूपये के नोट का चलन पूरी तरीके से बंद करने का ऐलान कर दिया है। हालांकि इसको लेकर हमारे पोर्टल ने 6 महीने पहले ही इसका खुलासा कर दिया था कि भारत में जल्द ही 2000 रूपये का नोट बंद होने वाला है। जहां अब आरबीआई की तरफ से 2000 रूपये के नोट बंद होने की खबर से लाखों लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि देश में यह दूसरी बार नोट बंद करने का फैसला लिया जा रहा है। इससे पहले देश में 500 और 1000 रूपये के नोट बंद किए गए थे। 

बैंक नहीं जारी कर सकेंगे अब 2 हजार के नोट (Banks will not be able to issue 2 thousand notes now) -

भारत में अब 2 हजार रूपये का नोट अवैध हो गया है। जहां लंबे समय से एटीएम से 2 हजार रूपये के नोट नहीं निकल रहे थे। वहीं अब आरबीआई ने बैंकों को भी 2 हजार के नोट जारी करने से सख्त मनाही कर दी है। बता दें कि अब देश में 2 हजार रूपये का नोट चलन से बाहर हो गया है। जिसके चलते अब लोगों पर 2 हजार के नोट इकट्ठे न हो जाएं। इसके लिए आरबीआई ने सभी बैंकों को किसी भी ग्राहक हो 2 हजार रूपये का नोट देने से साफ इंकार कर दिया है। 

इस तिथि तक बैंकों में जमा कराएं 2 हजार रूपये का नोट (Deposit Rs 2,000 notes in banks by this date) -

आरबीआई ने देश में 2 हजार रूपये का नोट तो बंद कर दिया है, लेकिन इसके साथ ही देश के लोगों को 2 हजार रूपये का नोट बैंक में बदलने का समय भी दिया है। जहां अब लोगबांक जाकर 30 सितंबर तक अपने नोट बदल सकते हैं। यानी की 30 सितंबर तक 2 हजार रूपये का नोट वैलिड रहेगा। लेकिन अगर ग्राहक 30 सितंबर के बाद बैंक में जाकर 2 हजार रूपये का नोट बदलने की कहेगा, तो बैंक इसे नहीं बदलेगा। इसलिए जिनके पास भी 2 हजार रूपये के नोट हैं। वे बैंक जाकर नोट बदल सकते हैं। 

पिछले 4 सालों में नहीं छपा 2 हजार का एक भी नोट (Not a single note of 2 thousand printed in the last 4 years) -

भारत में आरबीआई ने 2 हजार रूपये के नोट पर प्रतिबंध तो लगा दिया है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में पिछले 4 सालों के अंतराल में 2 हजार रूपये का एक भी नोट नहीं छपा है। इस बात का खुलासा न्यूज एजेंसी IANS की तरफ से दायर एक सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मांगे गए जवाब में हुआ था। जहां इस बात का खुलासा किया गया कि पिछले 4 सालों यानी की 2019-20, 2020-21, 2021-22, 2022- 23 के दौरान आरबीआई नोट मुद्रण (पी) लिमिटेड ने एक भी 2 हजार रूपये का नोट नहीं छापा है। इस बात के खुलासे के बाद लोग हैरान है, कि उन्हें यह मालूम ही नहीं था कि पिछले 4 साल के अंदर एक भी 2 हजार रूपये का नोट नहीं छपा है। 

देश में 2 हजार के छपे कुल इतने नोट (A total of Rs 2,000 notes were printed in the country) -

आरबीआई द्वारा 2 हजार रूपये के नोट पर बैन लगाने से पहले इसके छपाई के कुल आंकड़े भी सामने आए हैं। बता दें कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को संबोधित कर पूरे देश में 500 और 1000 के नोटों पर प्रतिबंध लगाते हुए नोटाबंदी का ऐलान किया था। जिसके बाद 500 के पुराने नोट की जगह 500 का नया नोट जारी किया गया। वहीं 1000 रूपये के नोट की जगह भारत में 2 हजार रूपये का नया नोट लाया गया। वित्त वर्ष 2016-17 में आरबीआई नोट मुद्रण (पी) लिमिटेड ने 2,000 रुपये के 3,5429.91 करोड़ नोट छापे थे। वहीं 2017-18 में इन नोटों की संख्या को कम करते हुए आरबीआई नोट मुद्रण (पी) लिमिटेड ने 2 हजार के 1115.07 करोड़ नोट छापे। वहीं 2018-19 में इन नोटों की संख्या को और भी कम करते हुए आरबीआई नोट मुद्रण (पी) लिमिटेड ने 2 हजार रूपये के मात्र 466.90 करोड़ नोट छापे। इसके बाद आरबीआई द्वारा 2 हजार रूपये के नोट की छपाई बंद कर दी गई। इस प्रकार अब बीते 4 वर्षों में 2 हजार रूपये का एक भी नोट नहीं छापा गया है। 

इस कारण आरबीआई में बंद की 2 हजार के नोट की छपाई (Due to this reason RBI stopped printing of 2 thousand rupees notes) -

भारत में 2 हजार रूपये के नोट नहीं दिखने के कारण पूरी तरह स्पष्ट हैं। दरअसल पिछले 4 सालों में 2 हजार रूपये का एक भी नोट न छपने का कारण लगातार बढ़ती जाली नोटों की संख्या है। नोटबंदी के बाद जैसे ही भारत में 2 हजार रूपये के नए नोट आए, तो जाली नोट छापने वाले भी सक्रिय हो गए और पिछले 4,5 वर्षों में करोड़ों जाली नोट छापे गए। जिस पर अंकुश लगाने के लिए आरबीआई नोट मुद्रण (पी) लिमिटेड ने 2,000 रुपये के नए नोट छापना ही बंद कर दिया। 

पिछले 4 वर्षों में पकड़े गए लाखों जाली नोट (Lakhs of fake notes caught in last 4 years) -
 
2 हजार रूपये के नए नोटों के बाद ही देश में जाली नोट छपने की संख्या लगातार बढ़ती गई। एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार पिछले 4 वर्षों में लाखों जाली नोट पकड़े गए हैं। आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2016 में 2 हजार रूपये के जाली पकड़े गए नोटों की संख्या मात्र 2,272 थी। वहीं वर्ष 2017 में 2 हजार रूपये के जाली पकड़े गए नोटों की संख्या और बढ़कर 74,898 हो गई। वहीं वर्ष 2018 में इन 2 हजार रूपये के जाली पकड़े गए नोटों की संख्या में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई, जिसमें यह संख्या घटकर 54,776 हुई। परंतु वर्ष 2019 में यह संख्या बढ़कर 90,566 हो गई। वहीं 2020 में यह आंकड़ा और बढ़कर 2,44,834 हो गई। 

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें - 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।
Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD