आईपीएल 2023 (IPL 2023) में एक नए नियम की शुरुआत हुई है। 'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' (Impact Player Rule) के तहत मैच के दौरान दोनों टीमें एक-एक खिलाड़ी को विश्राम देकर उनकी जगह कोई सब्सीट्यूट प्लेयर्स मैदान में उतारती हैं।
टॉस के बाद दोनों कप्तानों को 5-5 सब्सीट्यूट प्लेयर्स के नाम देने होते हैं। इस नियम के तहत अब मैच में 11 की जगह 12 खिलाड़ी खेल सकते हैं। 12 वें खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर कहा जाता है।
आरसीबी ने रास आया नया नियम (RCB has adopted a new rule) -
इस सीजन सभी टीमें इस नियम का पूरा फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीम इस नए नियम का पूरा फायदा उठाने में नाकामयाब रही। वहीं, रॉयल चैलेंजर बौंगलोर टीम इस नियम का पूरा फायदा उठा रही है।
पिछले कुछ मुकाबलों में दिल्ली ने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया यानि वो सिर्फ बल्लेबाजी करने आए, लेकिन बतौर इम्पैक्ट प्लेयर उनका परफॉर्मेंस काफी बुरा रहा। वहीं आरसीबी (RCB) की ओर से फाफ डुप्लेसी ने इस नियम का जमकर फायदा उठाया है।
बिना फील्डिंग किए बैटिंग करना आसान नहीं (It is not easy to bat without fielding) -
गौरतलब है कि ज्यादातर बल्लेबाज जो बिना फील्डिंग किए बल्लेबाजी करने आ रहे हैं, वो ज्यादा रन बनाने में कामयाब नहीं हो पा रहे। दरअसल, आईपीएल (IPL) का 37वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया इस मुकाबले में अंबाती रायुडू युवा आकाश सिंह की जगह नंबर चार बतौर इम्पैक्ट प्लयेर के रूप में आए, लेकिन वो बिना खाता खोले ही आउट हो गए। रायडू के आउट होने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर Indian Player) सुनील गावस्कर ने इस नए नियम को लेकर कुछ सवाल खड़े किए।
गौरतलब है कि ज्यादातर बल्लेबाज जो बिना फील्डिंग (Fielding) किए बल्लेबाजी करने आ रहे हैं, वो ज्यादा रन बनाने में कामयाब नहीं हो पा रहे। दरअसल, आईपीएल का 37वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स( CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया इस मुकाबले में अंबाती रायुडू युवा आकाश सिंह की जगह नंबर चार बतौर इम्पैक्ट प्लयेर के रूप में आए, लेकिन वो बिना खाता खोले ही आउट हो गए। रायडू के आउट होने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इस नए नियम को लेकर कुछ सवाल खड़े किए।
सबसे जरूरी बात (Important Notice) -
सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।