कंपनी ने नए स्मार्टफोन (Smartphone) की लॉन्चिंग की आधिकारिक जानकारियां दी हैं। नए स्मार्टफोन में vanilla Realme 11, Realme 11 Pro, और Realme 11 Pro+ मॉडल्स को लानए जाने की खबरें हैं।
डिवाइस के लुक से उठा पर्दा (Raised the curtain from the look of the device) -
चीन में नए लाइनअप का लॉन्चिंग इवेंट भारतीय समय के अनुसार सुबह 11:30am पर की जाएगी। लॉन्चिंग से जुड़े नए वीडियो में सामने आया है कि डिवाइस को कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। Realme GT Neo 5 और Realme GT Neo 5 SE के साथ अपकमिंग स्मार्टफोन पहली लुक भी सामने आई है।
भारत के जानेमाने टिपस्टर मुकुल शर्मा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से Realme 11 सीरीज के डिवाइस की जानकारी पोस्ट की है। इस पोस्ट में टिप्सटर ने Realme 11 Pro+ का बैक और फ्रंट लुक दिखाया है। टिप्सटर ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें नए डिवाइस को देखा जा सकता है।
नए टीजर के जारी होने के बाद माना जा रहा है कि अपकमिंग सीरीज में कंपनी 3 नए डिवाइस को लॉन्च कर सकती है। इन तीन नए स्मार्टफोन में Realme 11, Realme 11 Pro, और Realme 11 Pro+ का आना माना जा रहा है। नए डिवाइस को dedicated moon photography mode में लाया जा रहा है।
कैसे होंगे Realme 11 Pro+ के फीचर्स (How will be the features of Realme 11 Pro+) -
Realme 11 Pro+ को लेकर मार्केट (Market) लंबे समय से चर्चा है। जानकारों की मानें तो डिवाइस 6.7 इंच की फुल एचडी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया जा सकता है। फोन में 2160Hz PWM dimming फीचर मिल सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो डिवाइस को MediaTek Dimensity 7000-series SoC के साथ लाया जा सकता है। डिवाइस में 16जीबी रैम और 1TB स्टोरेज तक का ऑप्शन मिल सकता है।
सबसे जरूरी बात (Important Notice) -
सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।