Optical Illusion Games : आपके दिमाग का तेज होना हर तरह से जरूरी होता है और इसके लिए दिमाग़ी कसरतें करनी भी जरूरी होती हैं। एक व्यक्ति जितना शरीर से व्यायाम करता है उतना ही उसे दिमाग से भी व्यायाम करना चाहिए ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं एक दिमाग़ी गेम जिसको खेलने के बाद आपका दिमाग ही तेज़ होगा और आपके बुद्धि का परीक्षण भी हो जाएगा।
इस पोस्ट में हम आपके लिए ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी फोटो लेकर आए हैं और इस फोटो में दिया गया इल्यूजन काफी मुश्किल है जिसे हल कर पाना बड़ों बड़ों के लिए आसान नही है। आपको ऊपर वाली फोटो में दिख रहे इस बूढ़े आदमी की तीन बेटियों को मात्र 7 सेकेंड में ढूंढ़ के निकालना है जो आपके लिए हद से ज्यादा मुश्किल होने वाला है। तो चलिए गिनना शुरू करिये।
IQ Test करना है हमारा मकसद -
जैसा की आप सभी को पता है कि हम लगातार अपने पाठकों के लिए ऑप्टिकल इल्यूजन Optical Illusion से जुड़ी तस्वीर लाते रहते हैं। इसके पीछे हमारा मकसद अपने पाठकों की नॉलेज (IQ) को परखना होता है। इलके अलावा हम यह भी देखते हैं कि हमारे रीडर्स की कॉन्सेनट्रेशन लेवल कैसा है और उनकी ऑब्जर्वेशन (Observation) पावर कैसी है। ऑप्टिकल इल्यूजन Optical Illusion इन सभी चीजों को चेक करने का सबसे बेहतरीन तरीका है
जानिए आखिर आपको करना क्या है -
आज जैसा कि हमने बताया कि ऊपर दी गई ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) वाली फोटो में आपको एक बूढ़ा आदमी दिख रहा होगा। लेकिन इसी फोटो में उस बूढ़े आदमी की तीन बेटियां भी छिपी हुई हैं जो आपको आसानी से नही दिखेंगी। आपको बस उन तीन बेटियों को ढूंढ़ कर निकालना है। इसके लिए आपके पास केवल 7 सेकेंड का ही समय है। अगर आप इस आदमी की तीनों बेटियों को नहीं ढूंढ़ पाते हैं तो आप ज्यादा परेशान ना हों क्योंकि इसका जवाब हमने नीचे दिया हुआ है।
यहां नीचे देखें इसका जवाब -
अब 7 सेकेंड बीत गए हैं और शायद आप ढूंढ नही पाए होंगे। अब आप अगर नही ढूंढ पाए तो ऊपर बूढ़े आदमी की तीनों बेटियों को देख सकते हैं। परेशान न होइए इसमें आपकी कोई हार जीत नहीं। इसी तरह की अप्डेट्स के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़ें। लिंक नीचे दिया गया है।