आईआरसीटीसी समय-समय पर देश-विदेश घूमने के लिए टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है। इस टूर पैकेज के जरिए आप सिंगापुर और मलेशिया घूम सकते हैं। इस पैकेज की शुरुआत 26 मई को होगी। अगर आप भी इन जगहों पर घूमना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज (package) पाक्क्मकेस नहीं करना चाहिए। तो आइए जानते हैं जरूरी डिटेल्स।
पैकेज के डिटेल्स (package details) -
पैकेज का नाम- Sizzling Singapore
पैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
डेस्टिनेशन कवर्ड- मलेशिया, कोलकाता
मिलेगी यह सुविधा (Will get this facility) -
1. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
2. 6 ब्रेकफास्ट (Breakfast), 6 लंच (Lunch) और 2 डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी।
3. घूमने के लिए एसी बस की सुविधा मिलेगी।
4. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क (This much will be charged for the journey) -
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं, तो आपको 1,20,450 रुपये चुकाने होंगे।
2. वहीं दो लोगों को 1,00,450 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 1,00,450 रुपये का शुल्क देना होगा।
4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 88,950 और बिना बेड के 77,570 रुपए देने होंगे।
आईआरसीटीसी ट्वीट करके दी जानकारी (Information given by IRCTC tweet) -
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज (package) बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप सिंगापुर की सैर करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी (IRCTC) की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी (IRCTC) पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
सबसे जरूरी बात (Important Notice) -
सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।