हाई कोर्ट भर्ती : हाईकोर्ट में निकली 3000 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती, जानिए क्या है प्रक्रिया

High Court Bharti : रोजगार के अवसर मै बैठे सभी युवाओ के लिए एक बेहद अहम खबर निकल कर सामने आई है  जिस से आप सभी को बहुत लाभ मिलने वाला है  जी हां सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले सभी अभ्यर्तियों  के लिए  गुजरात हाई कोर्ट मै 193 (clear) , 3000 (Expected) पदों पर सिविल जज (न्यायधीश) की  नौकरी निकली है  इस हाई कोर्ट भर्ती की अधिसूचना विभाग द्वारा जारी कर दी गयी है  सभी उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट  gujrathighcourt.nic.in पर जाकर विजित करे एवं दी गयी नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक भर कर  इस पद के लिए उम्मीदवार अपना आवेदन जमा करे।

शैक्षणिक योग्यता क्या है (What is the educational qualification)

इस भर्ती की शैक्षणिक योग्य ता इस प्रकार है-
1 - उम्मीदवार  सिविल जज पद के लिए LLB की डिग्री धारक होना अनिवार्य होना ज़रूरी है
2- और गुजराती भाषा का ज्ञान होना भी ज़रूरी है
3- उम्मीदवार वकालत की सीख ले रहा हो

आयु सीमा क्या मांगी गयी है (What is the age limit sought) -

सिविल जज के पदों के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी ज़रूरी है  और अगर बात करे  अन्य वर्ग के उम्मीदवारों की तो उनको सरकारी नियमो के अनुसार छूट दी जाएगी

क्या है आवेदन का शुल्क (What is the application fee) -

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन के रूप मै 1000 रुपए शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा  और वही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप मै केवल 500 रुपए का भुगतान करना होगा।

आवेदन की अंतिम तिथि (Last date of application) -

सिविल जज के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 15 मार्च 2023 से लेकर 14 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते है एवं सभी उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा ही आवेदन करे किसी और माध्यम से आवेदन निरस्त होने की संभावना अधिक है जिसके लिए अभ्यर्ति खुद ज़िम्मेदार होंगे।

क्या मिलेगा इन पदों के लिए वेतन (What will be the salary for these posts) -

चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान के रूप मै हर माह  77,840 से लेकर 1,36520 तक का वेतनमान सरकार  मुहैया करवाया जाएगा।

क्या है चयन होने के मापदंड (What is the selection criteria) -

7 मई 2023 को प्रारंभिक परीक्षा को पास करना होगा
2 जुलाई 2023 को अभ्यर्ति को  लिखित परीक्षा देनी होगी
 अनुमान लगाया जा रहा है की इस वर्ष के 10,11 महीने मैं उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता हैं 

नोट- अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट gujrathighcourt.nic.in देखे 

केस करे इन पदों के लिए आवेदन (Case apply for these posts) -

 सीधा ऑफिशियल वेबसाइट gujrathit.nic.in पर जाय
 सिविल जज की लिंक को खोले
 आवेदन पत्र  मै मांगी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे 
सभी मांगे गए दस्तावेज जमा करे
अंत मै भरे गए फॉर्म का प्रिंट और ज़रूर निकाल ले जो आपके भविष्य मै काम आ सकता है।

सबसे जरूरी बात (Important Notice) -

सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD