कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद SRH) के बीच इडेन गार्डेंस के बीच शुक्रवार को मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला किया।
हैदराबाद की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने आए हैरी ब्रुक (Harry Brook) ने साबित कर दिया कि आखिर क्यों वो इतने महंगे खिलाड़ी हैं। केकेआर के खिलाफ उमेश यादव की पहली ओवर से ही उन्होंने आक्रमक रवैया से बल्लेबाजी करनी शुरू कर दिया। हैरी ब्रुक (Harry Brook) ने पहली गेंद पर ही स्क्वेयर ड्राइव किया और फुल गेंद पर शानदार चौका जड़ा।
जड़ा आईपीएल का पहला अर्धशतक (Jada's first half-century of IPL) -
महज 32 गेंदों पर ब्रुक ने अपना अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने पांच चौके और 2 शानदार छक्के जड़े। कोलकाता के तेज और स्पिन, दोनों गेंदबाजों के आगे ब्रुक (Brook) का बल्ला बोला। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के फ्रेंचाइजी ने उन्हें 13.25 करोड़ में खरीदा था।
बता दें कि हैदराबाद की ओर से एडन मारक्रम (aden markram) ने 26 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली।
KKR vs SRH: दोनों टीमों की प्लेइंग-11 (Both Teams Playing 11) -
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (डब्ल्यू), एन जगदीसन, नितीश राणा (सी), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती।
सनराइजर्स हैदराबाद: हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन।
सबसे जरूरी बात (Important Notice) -
सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।