CRICKET : हीरो से जीरो' बना आरसीबी के पिछले सीजन का सुपरस्टार, जानिए कौन है यह खिलाड़ी

आईपीएल 2023 के 20वें मुकाबले में आरसीबी (RCB) टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का बल्ला खामोश रहा। इस मैच में भी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) शून्य पर आउट हुए। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कार्तिक को नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था, लेकिन वो गोल्डन डक (Golden Duck) का शिकार हुए।

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ कुलदीप यादल की गेंद पर ललित यादल के हाथों कैच आउट हुए और सिर्फ एक गेंद पर ही शून्य पर आउट हुए। ये आईपीएल (IPL) इतिहास में 15वां मौका रहा, जब कार्तिक (karthik) शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे। आइए जानते है आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक हुए खिलाड़ियों की लिस्ट।

दिनेश कार्तिक कुल 15वीं बार हुए डक आउट (Dinesh Karthik ducked out for the 15th time in total)  -

बता दें कि आरसीबी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अब तक आईपीएल इतिहास में कुल 15 बार गोल्डन डक का शिकार हुए है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ दिनेश कार्तिक कुलदीप यादव के जाल में फंसे और ललित यादव ने उनका कैच लपका। इस सीजन में कार्तिक ने अब तक केवल 10 रन ही बना सके है। उनके इस फ्लॉप शो के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनको जमकर ट्रोल कर रहे है। बता दें कि आईपीएल इतिहास में कार्तिक दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात लायनंस, पंजाब किंग्स, केकेआर, मुंबई इंडियंस और आरसीबी का हिस्सा रह चुके है।

मनदीप सिंह कुल 15 बार डक आउट (Mandeep Singh (Duck out 15 times in total) -

लिस्ट में मनदीप सिंह (mandeep singh) का नाम शामिल है, जिन्होंने साल 2010-2023 तक कुल 110 मैच खेलते हुए 1694 रन बनाए है, लेकिन उनका नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक का शिकार होने में शामिल है। मनदीप कुल 15 बार शून्य पर आउट हुए है। वह दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, आरसीबी टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

सुनील नरेन कुल 14 बार डक आउट (Sunil Narine (Duck out 14 times in total) -

लिस्ट में सुनील नरेल का नाम शामिल है, जो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में गोल्डन डक का शिकार हुए। आईपीएल (IPL) इतिहास में सुनील कुल 14 बार शून्य पर पवेलियन लौटे है। साल 2012-2023 से लेकर सनील ने कुल 152 मैच खेलते हुए 1032 रन बनाए है।

रोहित शर्मा कुल 14 बार डक आउट (Rohit Sharma (Duck out 14 times in total) -

लिस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम शामिल है, जिन्होंने साल 2008-2023 तक कुल 230 मैच खेलते हुए 5966 रन बनाए है, लेकिन कप्तान रोहित भी कुल 14 बार डक आउट हुए है।

सबसे जरूरी बात (Important Notice) -

सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD