MPPEB RECRUITMENT : 4006 से अधिक पदों पर निकली बंपर भर्ती, करें तत्काल आवेदन

MPPEB Bharti : नौकरी की तलाश के अवसर मै बैठे  लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुश खबरी सामने आई है   क्योंकि व्यावसायिक  परीक्षा मंडल (MPPEB) बड़ी तादाद मै  ग्रुप 5 के पदों को भरने के लिए  आमंत्र पत्र मांगे है  कुल 4792  पदों पर MPPEB  ने भर्ती निकाली है  योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार  विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं आवेदन सिर्फ विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा ही स्वीकार किये जाएँगे इसके अलावा किसी दूसरे माध्यम से आवेदन स्वीकार नही किये जाएँगे  अभ्यर्ति 15 मार्च 2023 से लेकर 29 मार्च 2023 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं  और बात करे बैक लोग रिक्तियों की संसोधन की तो इसके लिए आवेदकों को 4 अप्रैल,2023 तक सुधार करने की सुविधा उपलब्ध कर वाई जा रही है।

क्या रखी गयी है इन पदों की शैक्षणिक योग्यता (What is the educational qualification for these posts) -

MPPEB  ग्रुप 5 के  पदों के पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार  किसी  सरकारी संस्थान से 12 कक्षा पास होना और संबंध ट्रेड मै  डिप्लोमा और डिग्री होना अनिवार्य है।

चयन किस आधार पर होगा (On what basis will the selection be made) -

MPPPEB मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल एक लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा इस परीक्षा को सफलता पूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को  दस्तावेज सत्यापन के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा।

क्या है आयु सीमा (What is the age limit) -

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु  18 वर्ष से 40 वर्ष की होने ज़रूरी है  इस से का कम या ज्यादा आयु के उम्मीदवार आवेदन ना करे अन्यथा आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा ।

आवेदन शुल्क Application Fees -

MPPEB ग्रुप 5 का आवेदन शुल्क 500 रुपए निर्धारित किया गया है परंतु आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सिर्फ 250 रुपए शुल्क की शक्ल मै भुगतान करने होगे ।

परीक्षा तिथि (Exam Date) -

ग्रुप 5 की निकाली गयी रिक्तियों की परीक्षा 17 जून  2023 को होगी तथा परीक्षा को दो पालियों मै आयोजित करवाया जाएगा.

पहली पाली- सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक

दूसरी पाली-  दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक चलेगी.

कैसे करे इन पदों के लिए आवेदन (How to apply for these posts) -

1-सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट -esb.mp.gov.in पर जाय

2-  अब फॉर्म पर क्लिक करे

3- ग्रुप 5 के फॉर्म पर जाकर पंजीकरण करे उसके बाद आगे बड़े

4- आवेदन पत्र को ध्यान पूर्वक भरे 

5- मांगे गए सभी दस्तावेज  को जमा करे

6- अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करे

7-  फॉर्म जमा करे 

नोट- भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास हि रखा ले।

सबसे जरूरी बात (Important Notice) -

सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD