IPL 2023 : आईपीएल (IPL) एक ऐसी लीग है, जिसे दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस लीग में कई देश-विदेश के खिलाड़ी हिस्सा लेते है और अपने प्रदर्शन के दम पर अपनी पहचान दुनिया में बनाते है। जहां इस लीग में अब तक ऐसे कई युवा खिलाड़ी देखने को मिले है, जिनकी किस्मत रातों-रात चमकी नजर आई, तो कुछ अनुभवी खिलाड़ी अपने खराब प्रदर्शन के चलते गुमनाम जिंदगी भी गुजार रहे है।
एक बार फिर से इस टूर्नामेंट में 10 टीमों का तड़का देखने को मिलने वाला है। साल 2023 के सीजन का आगाज 31 मार्च से होना है। ऐसे में इस बार भी कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर कई नए रिकॉर्ड्स बनाते हुए दिख सकते हैं। बता दें कि आईपीएल में एक रिकॉर्ड ऐसा है, जो हर सीजन टूटता हुआ नजर आता है। वह रिकॉर्ड है आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का कीर्तिमान। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए बताते हैं आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों (Top 5 (Batman) की लिस्ट।
IPL इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट (List of players with most centuries in IPL history) -
1. क्रिस गेल (Chris Gayle) -
लिस्ट में पहले नंबर पर है क्रिस गेल (Chris Gayle) का नाम, जो भले ही आईपीएल 2023 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, लेकिन आईपीएल में उनके नाम सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर गेल ने आईपीएल में कुल 141 पारियों में 6 शतक लगाए हैं, जो कि सबसे ज्यादा हैं।
2. विराट कोहली (Virat Kohli) -
लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने आईपीएल में अब तक कुल 215 मैच खेलते हुए 5 शतक जड़े है। वह गेल के रिकॉर्ड के बेहद ही नजदीक है। साल 2019 के बाद से कोहली ने आईपीएल में कोई शतक नहीं जड़ा है। ऐसे में उनसे उम्मीद है कि वह आईपीएल 2023 में एक शतक जड़ क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
3. जोस बटलर (Jos Buttler) -
लिस्ट में तीसरे नंबर पर है जोस बटलर (Jos Buttler) का नाम, जिन्होंने आईपीएल में कुल 82 मैच खेलते हुए 5 शतक लगाए हैं और बटलर जिस तरह से आईपीएल में बल्लेबाजी करते हैं, उससे उम्मीद है कि आगामी सीजन में वह शतक जड़कर आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बनने की पूरी कोशिश करेंगे।
4. डेविड वॉर्नर (David Warner) -
लिस्ट में चौथे नंबर पर है डेविड वॉर्नर (David Warner) का नाम, जिनका आईपीएल रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। आईपीएल में डेविड में शतक जड़ने के मामले में चौथा स्थान हासिल किया है। कुल 162 मैचों में डेविड में 4 शतक जड़े है।
5. केएल राहुल (KL Rahul) -
लिस्ट में पांचवें नंबर पर है केएल राहुल (Kl Rahul) का नाम, जिन्होंने आईपीएल में अब तक कुल 109 मैचों में 4 शतक जड़े है। इसके साथ ही उन्होंने 100 पारियों में 48 से ज्यादा के औसत स 3889 रन बनाए हैं।
सबसे जरूरी बात (Important Notice) -
सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।