COVID-19 : कोरोना वायरस के लगतार बढ़ने शुरू हुए मामले, देश में लॉकडाउन और सब कुछ बंद!


Covid-19 Cases In India : होली के बाद भारत में कोरोना (Covid 19) के मामलों में इजाफा हुआ है। आज गुरुवार कोरोना के 379 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,89,072 हो गई है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,177 पर पहुंच गई है। जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना वायरस के मामले अभी भी बढ़ते जा रहे है। आइये बताते हैं आपको खास अपडेट...

Covid-19 Active Cases in last 24 hours : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस (Covid 19 Virus) संक्रमण से अभी तक 5,30,776 लोगों की जान जा चुकी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार भारत में अभी तक कुल 4,41,55,119 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 (Covid 19) से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की (Central Health Ministry) वेबसाइट के मुताबिक, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.64 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। आइये जानते हैं एक और अपडेट।

Covid-19 Active Cases in last 24 hours : एक आंकड़े के अनुसार भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस (Covid 19) संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण (Covid 19) के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले 1 करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों (Covid 19 Cases) की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले 4 करोड़ के पार हो गए थे।

फिलहाल मिल रही अप्डेट्स के अनुसार Covid-19 यानी कोरोना वायरस एक बार फिर से अपनी जड़ें मजबूत करता दिख रहा है। देश के स्कूल कॉलेज सहित सभी भीड़भाड़ वाले जगहों पर पाबंदियां लगाई जाए या नही इसपर कोई अपडेट फिलहाल तो नही है लेकिन जल्द आ सकता है। हर अपडेट आपको यहाँ समय समय पर मिलती रहेगी।
Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD