पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जल्मी के लिए खेल रहे बाबर आजम ने टी20 क्रिकेट में अपने बल्ले की धाक जमाते हुए बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। बाबर आजम (Babar Azam) ने शुक्रवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ पहले एलिमिनेटर (Eliminator) मैच में 39 गेंदों में 10 चौके की मदद से 64 रन बनाए।
इस दौरान बाबर आजम ने अपने टी20 करियर के 9000 रन पूरे किए। बाबर आजम टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में क्रिस गेल (Chris Gayle) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा। बाबर आजम ने 245 पारियों में 9000 टी20 रन पूरे किए।
इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है, जिन्होंने 249 पारियों में 9000 टी20 रन पूरे किए थे। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर जमे हुए हैं, जिन्होंने 271 पारियों में 9000 टी20 रन पूरे किए थे।
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (David Warner) सबसे तेज 9000 टी20 रन पूरे करने के मामले में चौथे स्थान पर काबिज हैं। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने 273 पारियों में 9000 टी20 रन पूरे किए थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं, जिन्होंने 281 पारियों में 9000 टी20 रन पूरे किए थे।
सबसे तेज 9000 टी20 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज (पारियों में) (Fastest batsman to complete 9000 T20 runs in innings) -
245 - बाबर आजम
249 - क्रिस गेल
271 - विराट कोहली
273 - डेविड वॉर्नर
281 - आरोन फिंच
बाबर आजम की टीम जीती (Babar Azam's team won) -
बाबर आजम के नेतृत्व वाली पेशावर जल्मी ने पहले एलिमिनेटर में इस्लामाबाद यूनाइटेड को 12 रन से मात दी। पेशावर जल्मी ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 183 रन बनाए। जवाब में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन बना सकी।
सबसे जरूरी बात (Important Notice) -
सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।