Rajasthan Ayurveda Recruitment : वह सभी व्यक्ति जो स्वास्थ जैसी फील्ड मै नौकरी करना चाहते है उनके लिए राजस्थान सरकार ने स्वास्थ की फील्ड मै काफी मात्रा मै नौकरियों निकाली है योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान आयुर्वेदा की आधिकारिक वेबसाइट health.rajashtan.gov.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते है
कितने पद है खाली (How many posts are vacant) -
बात अगर खाली पड़े पदों की की जाय तो लगभग कुल 144 पदों पर भर्ती की जाएगी और 1000 (Expected)
कौन कौन से पद है खाली (Which posts are vacant) -
1 -असिस्टेंट अध्यापक
2- लेक्चर (भाषण अध्यापक)
और भी कई पदों पर भर्ती की जाएगी
कैसे होगा चयन (How will be the selection) -
आधिकारिक अधिसूचना (नोटिफिकेशन) के अनुसार तमाम अभ्यर्तियों का चयन तथा नियुक्ति विभाग द्वारा अंतिम मेरिट लिस्ट द्वारा किया जाएगा
क्या रहेगी इन पदों की सैलरी (What will be the salary of these posts) -
राजस्थान आयुर्वेदा मै चयनित सभी उम्मीदवारों को वेतनमान के रूप मै सैंतालिस हजार रुपए 47,000 प्रत्येक माह दिये जाएँगे
क्या है आयु सीमा (What is the age limit) -
इन पदों के लिए आयु सीमा अलग अलग मांगी गयी है तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इस मै छूट दी गयी है कैंडिडेट आयु सीमा से जुड़ी सभी जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना (नोटिफिकेशन) देखे
क्या है आवेदन शुल्क (What is the Application fee) -
आवेदन शुल्क भी सभी के लिए अलग अलग तय किए गए है सभी उम्मीदवार नोटिफिकेशन मै आवेदन शुल्क देख ले उसके बाद ही आगे आवेदन पत्र भरे
सबसे जरूरी बात (Important Notice) -
सबसे जरूरी बात यह कि इसी तरह की ढेर सारी खबरों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें। हम देश दुनिया की तमाम खबरें आपसे साझा करते रहते हैं और आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम चैनल को भी जॉइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है।