PSPCL Recruitment : पंजाब पॉवर लाइनमैन भर्ती PunjabPower Lineman) के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। पंजाब स्टेट पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) द्वारा लाइमैन ट्रेड में अप्रेंटिसशिप के लिए अधिसूचना जारी की गई है। निगम द्वारा 24 फरवरी 2023 को जारी अधिसूचना (सं.01/TTI-487/57/Apprenticelineman/2022-23) के अनुसार लाइनमैन ट्रेड में अप्रेंटिसशिप की भर्ती की जानी है। पंजाब पॉवर में इन रिक्तियों में से 904 अनारक्षित हैं, वहीं शेष पदों में से 371 एससी, 148 बीसी और 77 दिव्यांग वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। वहीं, निर्धारित प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों की तैनाती एक वर्ष के लिए की जानी है। साथ ही, यह सिर्फ एक प्रशिक्षण मात्र है और चयनित उम्मीदवारों की किसी प्रकार की नियुक्ति नहीं है।
Apply for Punjab Power Lineman Apprentice Recruitment from today, how to apply -
ऐसे में पंजाब पॉवर में लाइनमैन अप्रेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार पीएसपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट, pspcl.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज यानि सोमवार, 27 फरवरी से शुरू होनी है और उम्मीदवार 27 मार्च 2023 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवारों की इस भर्ती से सम्बन्धित या आवेदन में किसी प्रकार की जानकारी या समस्या के लिए पीएसपीसीएल द्वारा जारी हेल्पलाइन नं. 8368-009680 or 8368-743315 पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच कॉल करके या जारी की गई आधिकारिक आइडी info@pspclexam.in पर ईमेल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
Eligibility Criteria for Punjab Power Lineman Apprentice Recruitment -
हालांकि, आवेदन से पहले उम्मीदवारों को निर्धारित योग्यता मानदंडों को जान लेना चाहिए। पीएसपीसीएल भर्ती अधिसूचना के मुताबिक आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को एनसीवीटी या एससीवीटी से वायरमैन या इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आइटीआइ होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 फरवरी 2023 को 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।