Ghazipur News: एक बार फिर गरजा प्रशासन का बुलडोजर

 


गाज़ीपुर। हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने जेसीबी के जरिये अतिक्रमणकारीयो से पोखरी की जमीन खाली कराई। जिला प्रशासन की इस कार्यवाही से गांव में हड़कंप मचा रहा। वर्षो से पोखरी पर अवैध तरीके से अतिक्रमण की गई जमीन को सोमवार को सदर तहसीलदार व राजस्व कर्मियो ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण मुक्त कराया। 


जंगीपुर थाना क्षेत्र के कदीयापुर गांव निवासी राम नगीना यादव ने हाईकोर्ट में गांव के कुछ लोगो के खिलाफ गांव की पोखरी पर अवैध तरीके से अतिक्रमण के खिलाफ याचिका दाखिल किया गया था। जिसको हाईकोर्ट ने संज्ञान में लेते हुए उस पोखरी की जमीन से तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटवाने का आदेश जारी किया। जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। अतिक्रमण करने वालो में कमला यादव, अल्गू यादव, महेन्द्र, रामराज और राम अवध के नाम बताए जा रहे है। फिलहाल सोमवार को तहसीलदार, राजस्व कर्मी सहित जंगीपुर थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुचे और जेसीबी से पोखरी की जमीन से अतिक्रमण ध्वस्त किया।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD