Ghazipur News : दीक्षांत समारोह में पी. जी. कालेज, गाजीपुर के तीन बेटियों को मिलेगा गोल्ड मेडल

 


गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से सम्बद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर की तीन छात्राओं ने अपने-अपने विषय में टॉप किया है। उनकी इस उपलब्धि को देखते हुए विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें गोल्ड मेडल दिए जाने के लिए चयनित किया गया है। 23 फरवरी को पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान उन्हें, प्रदेश के राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल की ओर से गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। बी.पी.ई. पाठ्यक्रम की आकृति राय पुत्री मनोज कुमार राय, एम.ए. इतिहास पाठ्यक्रम के छात्र रही नेहा यादव पुत्री राजनाथ सिंह यादव, एम.एस-सी. गणित पाठ्यक्रम की मोनिका शर्मा पुत्री सत्य प्रकाश शर्मा को गोल्ड मेडल देने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से चयनित किया गया है। इस दौरान स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनके महाविद्यालय की तीन बेटियों को सर्वोच्च अंक पाने के लिए गोल्ड मेडल दिए जाने के लिए चयनित होना एक बड़ी उपलब्धि है। इसके साथ ही इन छात्राओं के गोल्ड मेडल के लिए चयनित होने पर महाविद्यालय प्रशासन, प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं ने भी अपार हर्ष जाहिर किया है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD