फाइनल में सिंकदरपुर टीम ने हरियाणा को हराया
अमर शहीद सत्राजीत वालीबाल प्रतियोगिता का हुआ समापन
ब्यूरो रिपोर्ट अमित उपाध्याय गाजीपुर
गाजीपुर। करंडा के सिकंदरपुर में अमर शहीद सत्राजीत वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सिकंदरपुर और हरियाणा के बीच खेला गया जिसमें सिकंदरपुर टीम ने तीनों सेट जीता और सेमीफाइनल मैच सिकंदरपुर, ताड़ीघाट, हरियाणा और मुरादाबाद के बीच खेला गया।
सेमीफाइनल का पहला मैच सिकंदरपुर- ताड़ीघाट के बीच हुआ। इसमें सिकंदरपुर लागातार दो सेटो में विजयी रही। दूसरा मैच मुरादाबाद- हरियाणा के बीच खेला गया। जिसमें हरियाणा लागतातर दो सेटो में विजयी रही।
अमर शहीद सत्राजीत राज्यस्तरीय बाॅलीबाल प्रतियोगिता का समापन में मुख्य अतिथि नेता अरूण सिंह ने किया।