रिपोर्ट-अमित उपाध्याय
8756986548
गाजीपुर: जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने आज सी एच सी सैदपुर का स्थलीय निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होने महिला वार्ड, आकस्मिक कक्ष, ओ पी डी , दवा घर, एव अन्य वार्डाे का निरीक्षण किया। महिला वार्ड मे शीलन लगे होने तथा वार्म मशीन खराब होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सही कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होने वार्ड मे भर्ती मरीजो से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए अस्पताल में साफ-सफाई तथा रंगाई पोताई का निर्देश दिया।
इस मौके पर संजीव कुमार अधीक्षक ने सारी जानकारी दिया है।