छुट्टा पशुओं से बर्बाद हो रही किसानों की फसल
गाजीपुर। छुट्टा पशुओं के लिए किसानों के खेत अब रात्रिकालीन चरागाह में परिवर्तित होने लगे हैं और किसान अपनी फसल को बर्बाद होते देख अपना माथा पीट सरकार को कोस रहे हैं। एक ताजा मामला देवकली ब्लाक अंतर्गत नैसारा हाईवे के समीप का है जहां छुट्टा पशु किसानों का खेत नष्ट कर रहे हैं इस बाबत जब बीडीओ देवकली शिशिर वर्मा से पत्रकारों ने पूछने का प्रयास किया तो बीडीओ ने बाईट देने से इंकार कर दिया।
जिस पर पत्रकारों ने सीडीओ श्री प्रकाश गुप्ता से पूरे मामला को अवगत कराया।
लेकिन आश्चर्य कि बात तो यह है कि बेबस किसान खेतों में अपनी लागत और मेहनत की गाढ़ी कमाई को छुट्टा पशुओं से नष्ट होते देख अपना माथा पीट रहे हैं।
कहने को सरकार द्वारा छुट्टा पशुओं को पकड़ने का तुगलकी फरमान जारी होता रहता है, पर जमीनी हकीकत यह है कि गांवों के खेतों में आज भी छुट्टा पशुओं की भरमार है।