Ghazipur News: पैसे की लेन-देन में चली गोली, पिस्टल के साथ गिरफ्तार


गाजीपुर। पैसे के लेनदेन के विवाद में गोली चलाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने मौके से पिस्टल,मैगजीन, जिन्दा कारतूस व खोखा भी बरामद कर लिया। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नोनहरा थाना पुलिस के आरक्षी मनोज यादव द्वारा सूचना मिली कि अटवा मोड़ बाजार में एक व्यक्ति द्वारा किसी को गोली मारकर अटवा गाँव की तरफ भाग रहा है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुच कर चारो तरफ से घेरघार कर गोली चलाने वाले व्यक्ति को पिस्टल व मैगजीन व कारतुस के साथ अटवा गाँव मल्लाह बस्ती से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त चर्चिल भारती पुत्र गौतम भारती निवासी तडबनवां तुलसीसागर थाना कोतवाली सदर जनपद गाजीपुर है। उसका मिथलेश निषाद पुत्र रघुनाथ निषाद निवासी ग्राम यूसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर से पैसे का लेनदेन का विवाद था जिसके कारण अभियुक्त चर्चिल भारती द्वारा मिथलेश निषाद को गोली मारी गयी।


गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उसे पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय के सुपुर्द किया गया।

 गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अनूप यादव, आरक्षी आदर्श यादव, प्रशान्त कन्नौजिया, मनोज यादव व महिला आरक्षी सुभांशी अग्रहरि शामिल रहीं।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD