Ghazipur News: करंडा ब्लाक के धरवां के ग्राम पंचायत सचिवालय में लगा सेंसर
गाजीपुर। एक तरफ पंचायत भवनों में चोरी की घटना आये दिन होती रहती है वहीं करंडा ब्लाक के धरवां गांव के ग्राम पंचायत सचिवालय में चोरी की घटना से बचने के लिए सचिव मनोज यादव और ग्राम प्रधान बिंदू राना ने सराहनीय कार्य किया है।
सचिव व प्रधान ने ग्राम पंचायत सचिवालय में सेंसर लगवा दिया है जिससे मिनी सचिवालय में चोरी न हो सके।
सचिव मनोज यादव ने बताया कि जिले में पंचायत भवनों में चोरी की घटना आये दिन होती रहती है, इसको लेकर हर कमरे में हमने सेंसर लगवाया है जो कि ग्राम प्रधान व पंचायत सहायक के मोबाईल से जुड़ा हुआ है,अगर जो भी दरवाजा, खिड़की और सिस्टम टच करेगा ग्राम प्रधान और पंचायत सहायक के मोबाईल फोन पर अलार्म बजने लगेगा।
ग्राम प्रधान बिंदू राना ने बताया कि सचिव मनोज यादव के सहयोग से ग्राम सभा में विकास कार्य समुचित रूप से हो पाता है।