Ghazipur News: पांच लूटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

Ghazipur News:  पुलिस को मिली कामयाबी

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण व जनपद में हुई लूट तथा चोरी की घटनाओं के पर्दाफाश में लगी पुलिस टीम को भारी सफलता प्राप्त हुई है। स्वाट टीम व कोतवाली सैदपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लूट की घटना कारित करने वाले पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने अपने कार्यालय में मंगलवार को पत्र प्रतिनिधियों को दी है।


कोतवाली सैदपुर पुलिस ने मौके से थाना कासिमाबाद व थाना भांवरकोल में हुई लूट की दो मोटरसाइकिल, एक लैपटॉप, एक मोबाइल, एक तमंचा मय दो जिंदा कारतूस व ₹4830 नगद बरामद किया। पुलिस टीम को यह सफलता क्षेत्र के भीतरी अण्डर पास से मंगलवार को सुबह चार बजे मिली। स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय व सर्विलांस सेल प्रभारी सुनील कुमार तिवारी की टीम ने अभियुक्त जयहिन्द पुत्र जितेन्द्र उर्फ गुड्डू राम निवासी ग्राम विशेसरपुर छावनी लाइन थाना कोतवाली सदर, चन्द्रजीत कुमार पुत्र शिवकुमार राम निवासी हुसैनपुर थाना कोतवाली सदर, मोनू उर्फ अश्वनी कुमार पुत्र विनय राम निवासी विशेसरपुर छावनी लाइन सदर थाना कोतवाली सदर, मनीष चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान निवासी ग्राम सलामतपुर (सनेहुआ)थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर तथा प्रताप कुमार पुत्र सोमारू राम बिन्द निवासी सकरा थाना कोतवाली सदर गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया। ऊनके विरूद्ध जनपद के अलग अलग थानो पर मुकदमा पंजीकृत है। 

तलाशी से अभियुक्त जयहिन्द पुत्र जितेन्द्र उर्फ गुड्डू राम से मोटर साइकिल पैशन प्रो नं. सीजे 17 केएन 6715 जिस पर नम्बर प्लेट यूपी 61 एडब्ल्यू 8376 लगा था। अभियुक्त चन्द्रजीत कुमार से एक लैपटाप काले रंग का जिसका सीरीयल नम्बर एन एक्स एन 17 एस आई 0042350ई 7सी 06600 जो दिनांक 17/18 जनवरी 2023 को तरांव रेलवे स्टेशन सैदपुर के स्टेशन मास्टर से लूटी गयी थी। इसके साथ ही एक तमंचा 0.315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त प्रताप कुमार पुत्र सोमारू राम बिन्द से चार हजार आठ सौ तीस रूपये  नगद (सम्बन्धित मुकदमा थाना भावरकोल) बरामद हुई जिसे थाना भांवरकोल के मोटर साईकिल सवार की डिग्गी से चुराये गये रुपयों में अभियुक्त के  हिस्से के शेष बचे रुपये रहे। अभियुक्त मोनू उर्फ अश्वनी कुमार पुत्र विनय राम से एक सैमसंग एन्ड्राइड मोबाइल जे 7 प्राइम जिसका आईएमईआई प्रथम 358972/08/363591/0 तथा आईएमईआई द्वितीय 358973/08/363591/85 मनीष चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान के कब्जे से बरामद हुआ जो थाना कासिमाबाद में लूटी गयी थी। बिना नम्बर की अपाची मोटर साइकिल काले रंग की जिसका चेचिंस नम्बर डी 637GE5एक्स एन 2 एन 00774 व इन्जन नम्बर जीई 5एन एन 2200584  बरामद जो अभियुक्त सोनू कुमार बिन्द पुत्र नन्दू बिन्द निवासी बिन्दपुरवा(सकरा) थाना कोतवाली शहर जनपद गाजीपुर की रही।

 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा थाना सैदपुर, स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय मय टीम,सर्विलांस प्रभारी सुनील कुमार तिवारी मय टीम, उपनिरीक्षक लक्ष्मण यादव, मुख्य आरक्षी यशवन्त सिंह, आरक्षी बच्चेलाल, गौरव कुमार तथा मुख्य आरक्षीगण विकास श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह, विनय यादव व प्रेमशंकर सिंह व आरक्षी राकेश सोनकर स्वाट टीम गाजीपुर शामिल रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD