Electricity Bijli Bill New Rate: बिजली उपभोक्ताओं के लिए अब लागू होंगे योगी सरकार ने जारी की प्रति यूनिट नया रेट !

 


Electricity Bijli Bill New Rate: बिजली उपभोक्ताओं के लिए अब लागू होंगे योगी सरकार ने जारी की प्रति यूनिट नया रेट !

Electricity Bijli Bill New Rate: उत्तर प्रदेश सरकार में रहने वाले बिजली बिल उपभोक्ताओं को बिजली खर्च करने में मिल सकती है बड़ी राहत, बिना किसी अन्य समस्याओं के बिजली खर्च कर सकते हैं |

क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली बिल उपभोक्ताओं को दी है सबसे बड़ी राहत | वहीं प्रदेश में बिजली स्लैब को काफी हद तक कम कर दिया गया है |

इसलिए उत्तर प्रदेश राज्य में निवास करने वाले बिजली बिल उपभोक्ताओं को बिजली उपयोग करने में आसानी होगी | इससे आपको बोलता है अपने घर में दिल खोलकर उपयोग कर सकते हैं खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली यूनिट पर ग्राहकों से कम बिजली बिल देना होगा | Bijli Bill New Rate, क्योंकि राज सरकार ने ₹7 के स्लैब को विद्युत विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है | इस जानकारी को विस्तार पूर्वक प्राप्त करने हेतु नीचे पढ़ें |


UP New Bijli Bill

आपके जानकारी हेतु बता दे कि प्रदेश सरकार लोगों को बिजली से हो रहे परेशानियों को दूर करने हेतु ऐसे आदेश जारी किए हैं | बिजली का उपयोग करने हेतु ग्राहकों को काफी बिल भरना पड़ता था | इससे यह समस्याएं खत्म हो जाएंगी तथा लोगों को अब पर यूनिट कम बिजली का बिल भुगतान करना होगा | इस संबंध में विद्युत विभाग द्वारा एक सारे तालिका तैयार की गई है |

जिस के अनुरूप ही लोगों को नया बिजली बिल जमा करना होगा | वही बात की जाए प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में जो ₹7 प्रति यूनिट का स्लैब था इसे भी समाप्त कर दिया गया है | तथा ग्रामीण क्षेत्र में ₹100 प्रति यूनिट का स्लैब था इसे से भी समाप्त कर दिया गया है जिससे लोगों में बिजली बिल से काफी राहत प्राप्त होगी |

Electricity Bijli Bill New Rate

Bijli Bill New Rate:- प्रदेश सरकार के इस फैसले से 2.9 करोंड बिजली उपयोगकर्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी |वहीं प्रदेश में विद्युत नियामक बैठक में यूपी ईआरसी ने बिजली के युनिट दरों को नहीं पढ़ाया है | वही पुराने ₹7 प्रति यूनिट स्लैब को भी समाप्त कर दिया गया है | इस बड़े कदम से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगा | उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने बिजली इकाई में ₹35 की कटौती की है इसका लाभ ग्रामीण समाचार इस क्षेत्र की बिजली उपयोगकर्ताओं को सीधे तौर पर प्राप्त होगा |

यहां देखा जाए तो शहरी क्षेत्र में बिजली युनिट 0 – 100 युनिट खर्च करने पर आपको 5.5 रूपये प्रति युनिट दिल देना है | अगर उपभोक्ता 100 – 150 बिजली प्रति यूनिट खर्च पर भी 5.5 रूपये के हिसाब से बिल देना होगा | वहीं इससे अधिक बिजली यूनिट खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को ₹6 प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली बिल भुगतान करना होगा |


वही देखा जाए ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल उपभोक्ताओं को 0 – 100 युनिट तक बिजली खर्च करने पर 3.35 रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल भुगतान देना होगा जिसमें 100 – 150 युनिट खर्च करने पर 3.85 रूपये, 151 – 300 युनिट तक बिजली खर्च करने पर 5.5 रूपये, के दर से बिजली बिल भुगतान करना होगा |

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD