Ghazipur News: नर्सिंग होम में आपरेशन के लिए भर्ती महिला की मौत

 


Ghazipur News: नर्सिंग होम में आपरेशन के लिए भर्ती महिला की मौत  

गाजीपुर । बहरियाबाद थाना क्षेत्र के कछुआ रायपुर बाजार स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में आपरेशन के लिए भर्ती महिला की मौत के बाद मंगलवार की सुबह स्वजन चिकित्सक के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को नर्सिंग होम के सामने रखकर कार्रवाई की मांग को लेकर लगभग 6 घंटे तक प्रदर्शन किये। सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ ही उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम मौके पर पहुंची और शव का निरीक्षण कर व नर्सिंग होम में भर्ती अन्य तीन मरीजो को जिला अस्पताल भेजने का निर्देश दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


गौरतलब है कि बीते सोमवार की सुबह दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के तिरछी गांव निवासिनी रेखा चौहान (24) को उसके पति अनीस चौहान बच्चेदानी के आपरेशन के लिए बहरियाबाद थाना क्षेत्र के कछुआ रायपुर बाजार स्थित मौर्य सौरभ नर्सिंग होम में भर्ती कराया। नर्सिंग होम संचालक लालजी मौर्या ने मृतका के पति को बताया कि शाम को वाराणसी से चिकित्सक आएंगे और आपरेशन होगा। शाम 6 बजे तक चिकित्सक के न आने के कारण स्वयं ही रेखा को आपरेशन थियेटर में ले गये और आधे घंटे बाद वापस बाहर आए और उसके पति से बताया कि पेट चीरकर ही आपरेशन होगा। कहकर पुनः आपरेशन थिएटर में चले गए और कुछ देर बाद जब वापस आए तो बताया कि रेखा की स्थिति गम्भीर है, फिर रेखा को स्वजनों के साथ लेकर वह आजमगढ़ जनपद के चक्रपानपुर स्थित पीजीआई लेकर चले गए। जहां चिकित्सकों ने देखते ही जवाब दे दिया था और नर्सिंग होम संचालक को कड़ी फटकार लगाई।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD