Ghazipur News: ग्रामीणों ने चोर को किया पुलिस के हवाले
चोर ने कट्टे से फायर कर राशिद को किया घायल
करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के मौरा गांव मे मंगलवार की रात्रि मे बारह बजे के करीब दो चोरों ने मुज्जमिल खां के घर का मेन दरवाजा का ताला तोड़कर घर मे चोरी की नियत से प्रवेश किया था। मुज्जलिम खां का परिवार मुहम्मदाबाद मे रहता है।मुज्जमिल खां के पटीदार गुडडू खां ने घर मे लोगो की सुगबुगाहट को देखकर मुज्जमिल खां के खालू के लड़के राशिद जमाल को मोबाईल फोन से जानकारी दिया कि मुज्जमिल खां के घर मे चोर प्रवेश कर गये है।इस बात की ज्यों जानकारी राशिद जमाल को हुई वे तुरंत अपने भाई के साथ लाठी लेकर दौड़कर मौके पर पहुंचा और चोर के ऊपर लाठी से हमला कर दिया। चोर का दूसरा साथी अपने चोर साथी को घिरा देखकर राशिद जमाल के ऊपर कटटे से फायर कर दिया।
गोली बाये कंधे मे लग गयी। लेकिन राशिद ने चोर को पकड़ लिया और धुकम धुकी करने लगा। गोली की आवाज सुनकर और गांव वाले भी आनन फानन में मौके पर पहुच गये और चोर को पकड़ लिए।इस बीच दुसरा चोर मौका पाकर भागने मे सफल हो गया।ग्राम प्रधान ने इस बात की सुचना करीमुद्दीनपुर पुलिस को दिया।करीमुद्दीनपुर पुलिस मौके पर पहुचकर घटना की तहकिकात किया तथा ग्रामीणों ने पकड़े गये चोर को पुलिस को सौप दिया।तब पुलिस चोर को थाने लेकर आयी तथा सम्बंधित धारा मे पावंद कर जेल भेज दिया।ग्राम प्रधान फिरदौस खां अपने गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाराचवर लेकर आये यहा से प्राथमिक उपचार कर चिकित्सको ने जिलाअस्पताल के लिए रेफर कर दिया।वहा से भी राशिद को बीएचयू के ट्रामा सेन्टर के लिए चिकित्सको ने रेफर कर दिया। वहां पर चिकित्सको ने दवा ईलाजकर गोली को बाहर निकाल दिया।इसके बाद चिकित्सको ने राशिद जमाल को घर ले जाने को कहा। परिजन राशिद जमाल को लेकर घर आ गये है।राशिद जमाल सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी का अलपसंख्यक समाज का जिलाध्यक्ष भी है।जब इस बात की सुचना पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री जहूराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर को मिली तो ओमप्रकाश राजभर ने अपने समर्थकों के साथ अपने कार्यकर्ता के घर मौरा पहुचकर राशिद जमाल का कुशल क्षेम पुछा और कहा की हमारा कार्यकर्ता साहसी है ऐसे ही कार्यकर्ताओ के बदौलत पार्टी मजबुत हो रही है।