Ghazipur News: खाली रहा सेन्टर चलती रही धान कि खरिददारी,ज्योति राइस मिल के मिलीभगत से चल रहा लूटपाट

Ghazipur News: खाली रहा सेन्टर चलती रही धान कि खरिददारी,ज्योति राइस मिल के मिलीभगत से चल रहा लूटपाट 

ग़ाज़ीपुर के देवकली ब्लाक में सचिव महेशानंद गुप्ता और मिल मालिक कमलेश यादव समेत ज्योति राइस मिल के मिलीभगत से चल रहा लूटपाट गाजीपुर से है जहां किसानों को अपना धान बेचने कि सुविधा सह सहकारी समिति के माध्यम से किसान अपना धान वेच सकता है तो वहीं दूसरी तरफ गाजीपुर के देवकली ब्लाक के ग्राम सभा बरहपुर में धान खरीद सेन्टर पर सचिव महेशानंद गुप्ता और मिल मालिक कमलेश यादव समेत ज्योति राइस मिल के मिलीभगत से चल रहा लूटपाट आप को बता दें कि सचिव साहब केवल कागजों में ही धान ‌कि खरिददारी कर हालांकि कि धरातल पर कुछ भी नहीं हालांकि इस मामले में जब मुख्य विकास अधिकारी से बातचीत गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह का कृत्य अगर कोई करता है तो मामले कि जांच करा के कार्यवाही करूंगा मुख्य विकास अधिकारी। श्री प्रकाश गुप्ता गाजीपुर

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD