रिपोर्ट: विशाल गिरि
Mau News: स्व. फूलबदन यादव की आठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों का लगा तांता
जनपद मऊ के कोपागंज ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम गौहरपुर ...निवासी स्व. फूलबदन यादव की आठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों का तांता लगा रहा। जनपद मऊ के *जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनोज राय* ने स्वर्गीय फूलबदन यादव को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा की स्वर्गीय फूलबदन यादव ने तन मन धन से जीवन पर्यंत लोगों की सेवा की।
युवा समाजसेवी व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य *अमरेश यादव ने अपने पिता स्व. फूलबदन यादव जी* को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की पिता जी के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए दीन दुखियों , गरीबों , मजदूरों की सेवा करना हमने अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनोज राय* स्वर्गीय फूलबदन यादव द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में किए गए योगदानो की चर्चा करते हुए कहा की उनके सपनो के अनुरुप गौहरपुर गांव का विकास होगा।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनोज राय , दुर्गा मंदिर गौहरपुर के पुजारी श्री अखिलेश ब्रह्मचारी कोपागंज के वयोवृद्ध समाजसेवी श्री बालचंद गुप्ता , युवा समाजसेवी श्री अमरेश यादव तथा अन्य लोगों द्वारा स्वर्गीय फूलबदन यादव की पुण्यतिथि पर गरीबों के बीच कंबल वितरित किया।
श्रद्धांजलि एवं कंबल वितरण के इस कार्यक्रम में *पारस यादव,मंटू यादव शिवलाल यादव ,नित्यानंद यादव राजू राजभर, कवल धारी यादव मिथिलेश यादव पूर्व प्रधान, रत्नेश राय पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, उपेंद्र यादव, काशी यादव प्रधान, सुखराम यादव प्रधान,कमलेश यादव, अरविंद यादव, उर्दू अनुवादक रब्बानी, संजय यादव हरिनाथ राम सहित सैकड़ों की संख्या में गांव तथा क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे ।