गाजीपुर।सदर कोतवाली के फतेहपुर सिकन्दर फूल्लनपुर की हत्या में शामिल बाल अपचारी को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल को बरामद कर लिया है।
कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर सिकन्दर (फुल्लनपुर) में सुरेन्द्र सिंह की पत्नी की हत्या के सम्बन्ध में गत गुरुवार को कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना से हत्या की घटना में मृतका के नाबालिग पुत्र बालअपचारी की संलिप्तता पायी गयी। पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि बाल आपचारी को उसकी माता ने मार पीट दिया था जिसके कारण बाल अपचारी अपनी पिटाई से आहत होकर अपने माता को सोते समय सर पर सिल पटककर मृत्यु कारित कर दिया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल को बरामद किया गया। पुलिस ने बाल अपचारी को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।