Ghazipur News: डीएम ने कर्मचारियों का रोका वेतन


Ghazipur News: डीएम ने कर्मचारियों का रोका वेतन 

गाजीपुर। शनिवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने तहसील दिवस के उपरान्त कार्यालय नगर पंचायत दिलदारनगर एवं गो-आश्रय स्थल दिलदारनगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में साफ-सफाई एवं बेतरतीव ढंग से बिखरे समाग्री, कार्यालय मे मौके पर किसी कर्मचारी के उपस्थित न होने, सड़को की साफ-सफाई न होने तथा बजबजाती नालियो को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि कई महीनो से नालियो की सफाई नही हुई है। इस पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत दिलदारनगर, टैक्स कलेक्टर दिलदारनगर तथा कार्यालय के समस्त कर्मचारियो का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया। गो-आश्रय स्थल मे निरीक्षण के दौरान भी साफ-सफाई एवं पशुओ के रख रखाव सही ढंग नही होने, चारा ,पानी एंव ठण्ड से बचाव हेतु किसी प्रकार की उपलब्धता न होने के कारण पशुधन अधिकारी का वेतन रोकने का निर्देश दिया। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी सेवराई, एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD