Ghazipur News: डीएम साहिबा एक नजर इधर भी डाॅक्टरी बना कारोबार, झोलाछाप डॉक्टर बन कर रहा उपचार
गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के चहारन चट्टी पर स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी से झोलाछाप डॉक्टर पनप गये है।
इसी क्रम में झोलाछाप डॉक्टर विपिन चन्द्र पाल ने श्री सांई नाथ फार्मा क्लीनिक के नाम से अवैध क्लीनिक धड़ल्ले से संचालित कर रहा है।
करंडा थाना क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर अवैध क्लीनिक खोलकर मरीजों का इलाज कर रहे जिसके पास मेडिकल की डिग्री भी नहीं है।
इन अवैध कारोबारियों पर स्वास्थ्य महकमे के आला अधिकारियों की अनदेखी से इनके गोरखधंधे पर कोई आंच नहीं आती।
झोलाछाप डॉक्टर विपिन चन्द्र पाल मेडिकल स्टोर के आड़ में इंजेक्शन लगाना,पानी चढ़ाना, बी.पी नापने के साथ-साथ भाप भी देने में माहिर हैं।
विशेष सूत्रों ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर विपिन चन्द्र पाल के द्वारा आपरेशन भी किया जाता है।
बिना डिग्री वाले डाक्टरों की भरमार---
करंडा क्षेत्र में बिना डिग्री वाले डाक्टरों की भरमार लगी हुई है, चोचकपुर बाजार में करीब आधा दर्जन,मेदनीपुर,दीनापुर,नौदर,बड़सरा,धरंमरपुर में झोलाछाप डॉक्टर बन बिना डिग्री के इलाज कर रहे हैं। कुछ डॉक्टर तो मेडिकल स्टोर का लाईसेंस लेकर अवैध क्लीनिक धड़ल्ले से चला रहे हैं।
छापेमारी कर अवैध क्लिनिको के विरुद्ध होगी कार्रवाई- चिकित्सा प्रभारी
चिकित्सा प्रभारी करंडा अभिनव सिंह ने बताया कि आपके द्वारा मेरे संज्ञान में मामला आ गया है करंडा क्षेत्र में बिना पंजीकरण के चल रहे अवैध क्लिनिको का छापेमारी कर बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी।
जांच कर जल्द की जाएगी कार्रवाई--- डी.आई
ड्रग इंस्पेक्टर वृजेश मौर्य ने बताया कि आपके द्वारा मेरे संज्ञान में मामला आ गया है मौके पर जल्द जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।